इंडोनेशिया में भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। एशियन गेम्स में भारत ने गोल्ड समेत दो मेडल से तीसरे दिन का आगाज किया है। भारत के 16 साल के निशानेबाज सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। वहीं अभिषेक वर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।
भारत की तरफ से डेब्यू करने वाले सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में 240.7 के स्कोर के साथ गेम रिकॉर्ड बनाया। जापान के मत्सुदा टोमोयुकी ने सिल्वर मेडल जीता, जिनका फाइनल स्कोर 239.7 रहा, जबकि भारत के अभिषेक वर्मा ने 219.3 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।
इसके साथ ही सौरभ चौधरी एशियन खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी और सबसे युवा निशानेबाज बन गए हैं। सौरभ का ये मेडल इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने कई दिग्गज निशानेबाजों का पछाड़ते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया। इनमें कोरिया को ओलंपिक में कई पदक दिलाने वाले जिन जोंगोह शामिल हैं, जो पांचवें स्थान पर रहे।
सौरभ ने क्वालिफिकेशन के दौरान 99, 99, 93, 98, 98, 99 के शॉट्स जमाते हुए 586 का स्कोर किया। उन्होंने तीन बार 99 का स्कोर किया और कोरिया के जिन जिंगोह को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 584 का स्कोर किया।
गौरतलब है कि सौरभ चौधरी ने इस साल खेलो इंडिया में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता था। जून 2018 में जर्मनी के सुहल में आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड अपने नाम किया। इसी साल जुलाई में सौरभ ने चेक गणराज्य में खेली गई 28वीं मीटिंग आफ शूटिंग होप्स जूनियर अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड पर निशाना लगाया था।
अभिषेक ने एशियाड के लिए भारतीय टीम के चयन क्वॉलिफिकेशन में 585 का स्कोर किया था। उन्होंने जून में सिलेक्शन ट्रायल्स के दौरान जीतू राय ओर अमनप्रीत सिंह को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता था। आपको बता दें कि सौरभ चौधरी उत्तर प्रदेश के मेरठ के कलीना गांव के रहने वाले हैं और बागपत के बिनौली के वीर शाहमल राइफल क्लब में अभ्यास करते हैं।