इंडोनेशिया में चल रहे एशियन गेम्स में लक्ष्य श्योराण ने सिल्वर मेडल जीतकर हरियाणा के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है। जींद के रहने वाले लक्ष्य श्योराण ने पुरूष ट्रैप स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 43 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता।
चीनी ताइपे के 20 वर्षीय यांग कुनपी ने 48 के स्कोर के साथ वर्ल्ड रिकार्ड की बराबरी करते हुये गोल्ड मेडल हासिल किया। कोरिया के देमयोंग आन ने 30 के स्कोर के साथ कांस्य जीता। 41 साल के मानवजीत सिंह संधू 26 का स्कोर कर चौथे स्थान पर रहे।
19 साल के लक्ष्य ने पहली बार एशियन गेम्स में कोई मेडल जीता है। इससे पहले लक्ष्य ने 2015 अक्टूबर में कुवैत में हुई एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल जीता था।
लक्ष्य ने अगस्त 2016 में इटली में आयोजित राइफल ट्रैप शूटिंग की जूनियर वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीतकर पूरे देश का नाम रौशन किया था। इसी साल उन्होंने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था।
लक्ष्य श्योराण का अगला लक्ष्य 2024 के ओलम्पिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीतना है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि लक्ष्य के पिता बीजेपी के नेता हैं और पूर्व पार्षद हैं। लक्ष्य के पिता सोमबीर पहलवान कुश्ती खिलाड़ी भी रह रह चुके हैं।