भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया है। इंडोनेशिया में जारी एशियन गेम्स के दूसरे दिन विनेश फोगाट ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने कुश्ती के 50 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा में फाइनल में जापानी की युकी आइरी को 6-2 से मात देते हुए पहली बार एशियन गेम्स में गोल्ड हासिल किया।
इसके साथ ही विनेश एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं। विनेश का एशियन गेम्स में ये दूसरा मेडल हैं। इससे पहले 2014 एशियन गेम्स में उन्होंने महिला वर्ग के 48 क्रिग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
आपको बता दें कि साल 2016 में रियो ओलंपिक में अपना पहला मुकाबला जीतने के बाद विनेश फोगाट दूसरे राउंड में चीन की सन यनान के खिलाफ मैच में चोटिल हो गईं। जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि उनका करियर ही खत्म हो जाएगा, लेकिन विनेश ने वापसी की और इस बार एशियन गेम्स के अपने पहले राउंड में सुन यनान को हराकर रियो की हार का बदला लेते हुए दूसरे राउंड में प्रवेश किया।
गौरतलब है कि महिला कुश्ती को 2002 बुसान एशियन गेम्स में पहली बार शामिल किया गया था, तब से कोई भी भारतीय महिला पहलवान एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल नहीं कर पाई थी। अब विनेश ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। विनेश से पहले महज दो महिला पहलवानों ने एशियन गेम्स में भारत का नाम रौशन किया है। आइये जानते हैं एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाली भारतीय महिला पहलवानों के बारे में……
अलका तोमर एशियन गेम्स में पहला मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला पहलवान हैं। अलका तोमर ने 2006 में दोहा में आयोजित एशियन गेम्स में 55 किग्रा. वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में अलका ने गोल्ड मेडल जीता था।
अलका तोमर
गीतिका जाखड़ भारत की पहली महिला पहलवान हैं जिन्होंने एशियन गेम्स में भारत के लिए पहला मेडल अपने नाम किया था। गीतिका ने 2006 दोहा एशियाड में 63 किग्रा. वर्ग में सिल्वर मेडल जीता था। 2014 एशियन गेम्स में भी उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
गीतिका जाखड़