खेल जगत के खिलाड़ियों की शानोशौकत किसी से छुपी हुई नहीं हैं। वो अपने स्टाइलस्टेटमेंट को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। फिर बात चाहे उनके लाइफ स्टाइल की हो या फैशन की, हर मामले में वो शीर्ष पायदान पर पाए जाते हैं। ऐसे ही एक युवा जेवलिन (भाला) थ्रोवर स्टार हैं नीरज चोपड़ा जो अपने स्टाइलिश पहनावे के लिए जाने जाते हैं। गौरतलब है कि नीरज एशियन गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। अपने खेल के अलावा वो सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहते हैं। इन्स्टाग्राम पर वो बेहतरीन तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। यहाँ हम एक नज़र डालेंगे उनकी उन तस्वीरों पर जो उनके स्टाइलिश लुक को बयां कर रही हैं।
21 वर्षीय नीरज अपने ड्रेसिंग सेन्स को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। रेसिंग ट्रैक पर पीले और सफ़ेद रंग के नाइकी जूते के साथ मचिंग जोगिंग सूट के ऊपर काले रंग की जैकेट पहने नीरज का बिंदास लुक देखने लायक बनता है। उनका यह जिंदादिल अवतार बहुत कुछ कह रहा है।
नीरज का जिंदादिल अवतार (Picture Source :- Instagram/neeraj____chopra)
नीरज का हर अंदाज़ काबिलेतारीफ़ होता है। उनका पोज और जेस्चर देखते ही बनता है। ऑस्ट्रेलिया स्थित सिडनी में नीरज को ब्लैक कलर की पैंट और वाइट कलर की शर्ट के साथ काले रंग के जूते पहने देखा गया। उनेक ठीक पीछे शहर का मनमोहक दृश्य देखा जा सकता है।
शानदार पोज (Picture Source :- Instagram/neeraj____chopra)
एक अनजान जगह पर छायादार पेड़ के सहारे खड़े नीरज का अंदाज़ देखने लायक है। ब्लैक कलर की जींस पैंट और टी-शर्ट के साथ नीले रंग की डेनिम जैकेट और आँखों पर चढा ब्लैक रंग का गॉगल्स उन्हें शांत बनाये हुए है। ध्यान देने वाली बात उनके स्पोर्ट्स शूज में हैं, जो उनकी डेनिम जैकेट के कलर से मेल खा रहे हैं।
शांत मुद्रा में नीरज (Picture Source :- Instagram/neeraj____chopra)
साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया स्थित गोल्डकोस्ट में हुए कॉमन वेल्थ गेम्स में नीरज एक शानदार स्टेचू के सामने खड़े नज़र आये। इस दौरान वो काले रंग के जूते और फ़िरोजी कलर की बंद गले की जैकेट पहने हुए थे। सिर पर सफेद रंग की टोपी में वो विजेता की तरह खड़े नज़र आ रहे थे। उनका यह अंदाज़ उनके जीतने के इरादे स्पष्ट कर रहा था।
नज़रें हटाए नहीं हटती (Picture Source :- Instagram/neeraj____chopra)
इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि 6 फुट लंबे नीरज अगर एथलीट नहीं होते तो सफल मॉडल जरुर होते। ब्लैक रंग की पैंट के साथ नीले रंग की चेक्स शर्ट में नीरज का स्टाइल बहुत कुछ बयाँ कर रहा है। ग्रे कलर की टोपी और ब्लैक रंग के स्पोर्ट शूज उनके आत्मविश्वास को बढ़ा रहे थे कि वो मॉडलिंग की दुनिया में भी तहलका मचा सकते हैं।
चेक्स शर्ट में नीरज (Picture Source :- Instagram/neeraj____chopra)
शुरूआती दौर में क्रिकेट और वॉलीबॉल खेलने वाले नीरज, लाल रंग की पूरे बाह की टीशर्ट के साथ ग्रे रंग के ट्राउजर और नाइकी ब्रांड के लाल रंग के जूते पहने मॉडल की तरह नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा हाथों में मोबाइल थामे सिर पर ग्रे कलर की कैप उनके व्यक्तित्व में चारचांद लगा रही है।
लाल रंग में नीरज (Picture Source :- Instagram/neeraj____chopra)
हरियाणा के पानीपत स्थित खंदारा गांव के निवासी नीरज की आँखों में जीतने की भूख स्पष्ट तौर पर दिखाई देती है। सफ़ेद रंग की टी-शर्ट के साथ ब्लैक कलर की स्लीवलेस हूडी और ब्लू कलर की जींस के साथ सफ़ेद रंग के स्पोर्ट्स शूज पहने नीरज बेहद आकर्षक दिखाई दे रहे हैं। इस आउटफिट में नीरज के बैठने का अंदाज़ बिना कहे बहुत कुछ कह रहा था।
नज़रों में कुछ बात तो है (Picture Source :- Instagram/neeraj____chopra)
इसे भी पढ़े :- एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले जेवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा के बारे में जानें 7 बातें