भारत की हिमा दास ने 12 जुलाई 2018 को फिनलैंड के टेम्पेरे में जारी आईएएफ वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। हिमा ने राटिना स्टेडियम में खेले गए फाइनल में 51.46 सेकेंड का समय निकालते हुए गोल्ड पर कब्जा किया। इसी के साथ वह इस चैंपियनशिप में सभी आयु वर्गो में गोल्ड जीतने वाली भारत की पहली महिला बन गई हैं।
हिमा दास ने इस उपलब्धि के साथ ही उस सूखे को भी खत्म कर दिया जो भारत के फ्लाईंग सिक्ख मिल्खा सिंह और उड़न परी पीटी उषा भी नहीं कर पाए थे। हिमा दास से पहले भारत की कोई महिला या पुरुष खिलाड़ी जूनियर या सीनियर किसी भी स्तर पर वर्ल्ड चैम्पियनशिप के ट्रैक इवेंट में गोल्ड या कोई मेडल नहीं जीत सका था।
ग्लोबल स्तर पर हिमा दास से पहले सबसे अच्छा प्रदर्शन मिल्खा सिंह और पीटी उषा का रहा था। पीटी उषा ने जहां 1984 ओलंपिक में 400 मीटर हर्डल रेस में चौथा स्थान हासिल किया था। तो वहीं मिल्खा सिंह ने 1960 रोम ओलंपिक में 400 मीटर रेस में चौथे स्थान पर रहे थे।
इन दोनों के अलावा जेवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 2016 में अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था। वहीं सीमा पुनिया ने साल 2002 इसी चैंपियनशिप में ब्रांज और साल 2014 में नवजीत कौर ने भी ब्रांज जीता था। इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी ट्रैक व फील्ड इवेंट में मेडल के करीब नहीं पहुंचा है।
हिमा की इस उपलब्धि पर पूरा देश गर्व कर रहा है और सोशल मीडिया पर हैशटैग हिमा दास ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। गोल्ड जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिमा को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “वर्ल्ड अंडर-20 चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वालीं हिमा दास की उपलब्धि से भारत खुश और गौरवान्वित है। आपको बधाई! आपकी यह सफलता आने वाले वर्षों में निश्चित रूप से युवा एथलीट्स को प्रेरित करेगी।”
India is delighted and proud of athlete Hima Das, who won a historic Gold in the 400m of World U20 Championships. Congratulations to her! This accomplishment will certainly inspire young athletes in the coming years.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 13, 2018
21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस के अलग-अलग इवेंट में चार पदक जीतकर इतिहास रचने वाली मनिका बत्रा ने ट्विटर पर लिखा, “वर्ल्ड अंडर-20 चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने वाली हिमा दास को बधाई।”
Congratulations #HimaDas for bringing the first world event gold in track event at the World U-20 Championships! pic.twitter.com/MmmxOrIFRN
— Manika Batra (@manikabatra_TT) July 13, 2018
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने लिखा, “देश के लिए गोल्ड पदक जीतने वाली हिमा दास का अविश्वसनीय प्रयास। कोई भी शब्द इस शानदार उपलब्धि की भावनाओं का वर्णन नहीं कर सकता।”
Incredible effort from Hima Das for winning gold medal for the country. No words can describe the feelings of this impeccable feat
— Rohit Sharma (@ImRo45) July 13, 2018
अभिनेता अक्षय कुमार ने भी ट्विटर हिमा दास को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी। अक्षय कुमार ने लिखा, “ऐतिहासिक, वर्ल्ड अंडर-20 चैम्पियनशिप में भारत के लिए ग्लोबल ट्रैक इवेंट में पहला गोल्ड जीतने वाली हिमा दास को बधाई।”
Historic! Congratulations Hima Das for winning India’s first Gold at a global track event in Under – 20 World Athletics. Nicely done
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 12, 2018
बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने भी हिमा को ट्विटर पर बधाई संदेश दिया। इस संदेश में उन्होंने लिखा, “मुबारकबाद……हिमा दास, वर्ल्ड एथलेटिक इवेंट में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी। भारत को आप पर गर्व है। आपने हमें गर्व से सिर ऊंचा करने का कारण दिया। जय हिंद।”
T 2865 – CONGRATULATIONS .. #HimaDas , the first Indian Women to win a GOLD in World Athletic track event EVER ! INDIA is proud of you .. you have given us reason to hold up our heads HIGH ! JAI HIND !! pic.twitter.com/Q0YVCx6FSf
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 12, 2018
भारत की महिला पहलवान बबीता फोगाट ने भी हिमा दास को ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा, “वेल डन गोल्डन गर्ल हिमा दास, वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट। चैंपियन हिमा दास पर हमें गर्व है।”
WELL Done Golden Girl Hima
first Indian woman to win Gold in #WorldJuniorAthleticsChampionship
PROUD OF YOU CHAMPION!!#HimaDas ✌ ✌ pic.twitter.com/HML2ScxZMe— Babita Phogat (@BabitaPhogat) July 13, 2018