4 बार की ओलंपिक चैंपियन सिमोन बाइल्स ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। सिमोन बाइल्स ने कहा है कि टीम के डॉक्टर लैरी नस्सार ने उनका यौन शोषण किया था।
सिमोन ने ट्विटर के जरिए ये खुलासा किया है। उन्होंने लिखा, “मैं जानती हूं कि ये भयानक अनुभव मुझे परिभाषित नहीं करता, मुझमें इससे कहीं अधिक ताकत है।”
Feelings… #MeToo pic.twitter.com/ICiu0FCa0n
— Simone Biles (@Simone_Biles) January 15, 2018
उन्होंने आगे लिखा, “मैं उन कई पीड़ितों में से एक हूं जिनका नस्सार ने यौन शोषण किया है। आपमें से अधिकतर मुझे एक हंसमुख, खुश और ऊर्जा से भरी लड़की के तौर पर जानते हैं लेकिन हाल के दिनों में, मैं टूट-सी गई हूं। मैं जितना अपनी आवाज दबाने की कोशिश करती हूं, मेरा दिमाग मुझे उतना ही चीखने को कहता है। मैं अब अपनी कहानी कहने से डरूंगी नहीं।”
सिमोन बाइल्स अकेली खिलाड़ी नहीं है जिन्होंने लैरी नस्सार पर ये आरोप लगाए हैं। गैबी डगलस सहित 3 पूर्व अमेरिकी ओलंपिक खिलाड़ियों ने भी नस्सार पर इलाज करने के बहाने यौन शोषण का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि 54 वर्षीय लैरी नस्सार को दिसंबर में अपने कंप्यूटर पर बच्चों के साथ यौन शोषण की तस्वीरें रखने के तीन मामलों में 60 साल की सज़ा सुनाई जा चुकी है। नस्सार को इस महीने महिला जिमनास्टों से मारपीट के मामले में सज़ा सुनाई जाएगी। लैरी नस्सार 1980 के दशक से जुलाई 2015 में नौकरी से निकाले जाने के वक्त तक यूएस जिमनास्टिक्स से जुड़े रहे थे। उनके खिलाफ 130 महिलाओं ने शोषण के मुकदमे दायर किए हैं।
गौरतलब है कि 20 साल की सिमोन बाइल्स अमेरिका की एक जिमनास्ट है। सिमोन ने रियो ओलंपिक खेलों में चार स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक जीता था। सिमोन वर्ल्ड चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाली जिमनास्ट हैं।