भारत के स्टार जवेलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में हुए सावो खेलों में गोल्ड मेडल जीता है। नीरज चोपड़ा ने चीनी ताइपे के चाओ-सुन चेंग को मात देकर इस सीजन का तीसरा गोल्ड अपने नाम किया। दिलचस्प बात ये भी है कि एशियन गेम्स में ये दोनों थ्रोवर एक बार फिर एक दूसरे के सामने होंगे।
कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने लपिंलाती, फिनलैंड में हुए इस इवेंट में 85.69 मीटर की दूरी निकाली। एशियन गेम्स से पहले नीरज चोपड़ा तैयारियों में लगे हुए हैं, जहां इस मेडल की अहमियत बढ़ जाती है। हालांकि चेंग ने 82.52 मीटर की दूरी निकाली और वह दूसरे स्थान पर रहे।
23 वर्षीय चेंग एकमात्र एशियाई जवेलिन थ्रोवर हैं, जो 90 मीटर की दूरी निकाल चुके हैं। वर्ल्ड युनिवर्सिटी गेम्स में ताइपे के इस जवेलिन थ्रोवर ने 91.36 मीटर की दूरी निकालकर पिछले एशियाई रिकॉर्ड 89.15 मीटर को तोड़ दिया था, जो साल 2014 में हुए इंचियोन एशियाई खेलों में चीन के झाओ किंगैंग ने स्थापित किया था।
लेकिन इस सीजन में चेंग का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 84.60 मीटर का रहा है, जो पिछले महीने स्वीडन में उन्होंने निकाला था। वहीं नीरज चोपड़ा ने मई में दोहा में हुए डायमंड लीग में सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 87.43 मीटर की दूरी निकाली।
इस तरह अगर देखा जाये तो एशियाई चार्ट में इस सीजन में नीरज ने टॉप किया है। जिससे एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने के उनके चांस ज्यादा हैं।