भारत के सुपरस्टार जवेलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने कॉमनवेल्थ खेलों के बाद एक बार फिर गोल्ड जीता है। फ्रांस के सूटवेल में चल रही ऐथलेटिक्स मीट में भारत के नीरज चोपड़ा ने 85.17 मीटर की दूरी निकालकर गोल्ड जीता है।
नीरज चोपड़ा का कॉमनवेल्थ खेलों से हालांकि ये प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन गोल्ड मेडल जीतने के लिए 85.17 मीटर दूर भाला फेंककर उन्होंने सीजन का दूसरा बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसी प्रतियोगिता में यूरोप के देश मोलडोवा के एंड्रियन मार्डारे दूसरे नंबर पर रहे, उन्होंने 81.48 मीटर दूरी निकाली। जबकि तीसरे नंबर पर लिथुआनिया के एडिस रहे। उनका भाला 79.31 मीटर दूर तक गया था।
Big throw by @Neeraj_chopra1 to gain top spot-85.12m in third attempt at @MeetingSOTTEVIL in #france Bravo!!@BhimChopra2 @kaypeem @kapil857 @TheBridge_IN @IndianJavelin @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/w54khA7alG
— Athletics Federation of India (@afiindia) July 17, 2018
वहीं टूर्नामेंट में 2012 के ओलिंपक चैंपियन केशर वालकोट का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने 78.26 मीटर की दूरी निकालकर इस प्रतियोगिता में पांचवां स्थान हासिल किया। 20 साल के नीरज चोपड़ा ने गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में इसी साल हुए कॉमनवेल्थ खेलों में भी गोल्ड मेडल जीता था। जहां उन्होंने फाइनल में सीजन का सर्वश्रेष्ठ 86.47 मीटर की दूरी निकाली थी।
Congratulations to our #TOPSAthlete & #Javelin star @Neeraj_chopra1 for winning a at #Sotteville Internat’l #Athletics Meet,@MeetingSOTTEVIL w/ a throw of 85.17 in #France.
The govt. had sanctioned Rs 42 Lakhs for training of Javelin team in #Finland in prep. of #AsianGames2018. pic.twitter.com/A7fv342iu1— SAIMedia (@Media_SAI) July 18, 2018
आपको बता दें नीरज चोपड़ा ने साल 2016 में वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 86.48 मीटर तक भाला फेंककर गोल्ड जीता था और जूनियर लेवल पर वर्ल्ड रेकॉर्ड भी बना दिया था। हालांकि, उसी साल वह रियो ओलिंपिक के फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर पाए थे। क्योंकि उन्होंने जब ये रिकॉर्ड बनाया था, तब क्वालिफिकेशन की डेट निकल गई थी।
इसके बावजूद साल 2020 में होने वाले ओलंपिक खेलों में टोक्यो में उनसे भारत को पदक की उम्मीद है, तबतक उनके खेल में और सुधार होने की गुंजाइश है।
Neeraj Chopra takes the win with this 85.17m at Meeting International Sotteville Les Rouen. #trackandfield #athletics #Keihäänheitto @JustSportsTweet @ThrowsChat @TnFjunkie pic.twitter.com/hJHUEuqUzL
— Miska (@M1ZKA) July 17, 2018