हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में संपन्न हुए कॉमनवेल्थ खेलों में एथलेटिक्स में एकमात्र गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा का यूजेन में चल रहे डायमंड लीग में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 20 वर्षीय इस भारतीय जवेलिन थ्रोवर ने 80.81 मीटर भाला फेंककर छठा स्थान हासिल किया। उनका ये प्रदर्शन हाल ही में दोहा में संपन्न हुए डायमंड लीग के 87.43 मीटर की दूरी निकालकर रिकॉर्ड तोड़ा था।
लेकिन नीरज यूजेन में अपनी सफलता को बेहतर बनाने के बजाय बरकरार भी नहीं रख पाए। एशियन और कॉमनवेल्थ चैंपियन नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग के पहले लेग में पिछले महीने दोहा में हुए टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। हालांकि नीरज के पास अभी काफी मौकें हैं, जहां वह अपने टैलेंट का लोहा मनवा सकते हैं।
आपको बता दें यूजेन लेग में तीन बार नीरज चोपड़ा फॉल करार दिये गये, जिसकी वजह से उनके प्रदर्शन पर बेहद बुरा असर पड़ा। नीरज चोपड़ा ने अपने पहले एफर्ट में 76.95 मीटर की दूरी निकाली थी। उसके बाद उन्होंने 80.81 की दूरी निकाली जो उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा। उसके बाद उनके तीन अटेंप्ट गलत साबित हुए।
इस लेग के पहले तीन स्थानों पर जर्मनी के ही थ्रोवर रहे, क्योंकि इस देश से इस लीग में इस बार 8 थ्रोवर शामिल हुए थे। जिसमें पहले नंबर पर ओलंपिक चैंपियन थामस रोहलर 89.88 मीटर, विश्व चैंपियन जोंस वेटर 89.34 मीटर और एंड्रेस हॉफमैन 86.45 मीटर की दूरी निकालकर गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज पर कब्जा किया। हालांकि यूजेन में मौसम का असर भी साफ देखा गया जहां वातावरण में नमी और हवा का दबाव भी था।