साइना नेहवाल का नाम भारतीय खेल जगत में किसी से अनजान नहीं है। इस बैडमिंटन स्टार ने न केवल खेल प्रेमियों को कोर्ट पर कई यादगार पल दिए हैं, बल्कि भारत में बैडमिंटन को लोकप्रिय बनाने में भी साइना का बड़ा अहम किरदार रहा है। साइना के जोरदार प्रदर्शन में से ही एक था ओलंपिक-2012 का प्रदर्शन। लंदन ओलंपिक में साइना ने जोरदार प्रदर्शन कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। ये यकीनन साइना के करियर के सबसे बड़े लम्हों में से एक था।
साइना ने ग्रुप-बी के अपने दो मुकाबले में से दोनों जीते। स्विट्जरलैंड की सबरीना जैकेट को साइना ने 21-9, 21-4 से सीधे सेटों में हराया। अगले मैच में साइना ने बेल्जियम की लायाना टैन को 21-4, 21-14 से हराया। दोनों मैच साइना ने बिना किसी मुश्किल के जीते और राउंड ऑफ 16 में एंट्री ली।
लीग राउंड में जोरदार प्रदर्शन के बाद साइना ने राउंड ऑफ 16 में भी जीत हासिल की। क्वार्टर फाइनल में साइना ने डेनमार्क की खिलाड़ी को 21-15, 22-20 से हराया। साइना का शानदार सफर सेमीफाइनल में थम गया, जहां चीन की वांग ने उन्हें 21-13, 21-13 से हराया।
गोल्ड से कुछ कदम पहले सफर रुक जाने के बाद भी साइना ने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया और भारत को ओलंपिक में यादगार लम्हा दिया। साइना का ये प्रदर्शन आज भी उनके बेस्ट में गिना जाता है।