भारत में इन दिनों खेल जगत के सितारों पर फिल्में बनाने का एक चलन सा चल पड़ा है। ये फिल्में खेल जगत के बड़े खिलाड़ियों पर उनके अब तक के खेल के सफर और उनके निजी जीवन पर आधारित होती है। इन बॉयोपिक फिल्मों के ज़रिए फैंस अपने चहेते खिलाड़ियों के उन पहलुओ के बारे में भी जान जाते हैं जिसके बारे में उनको शायद पता भी नहीं होता। हाल फिलहाल में स्पोर्ट्स के ऊपर बॉलीवुड में काफी फिल्में बनीं हैं और देखा गया है कि इन तमाम फिल्मों को काफी सराहा गया है। कमाई के मामले में भी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस में काफी अच्छा बिज़नेस किया है।
साल 2016 में दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म ”एम.एस. धोनी द अनटोल्ड स्टोरी” ने सफलता के काफी झंडे गाड़े और इसको काफी पसंद किया गया। इस फेहरिस्त में सबसे ताज़ा उदाहरण है फिल्म “दंगल”. ये फिल्म भारत को महिला कुश्ती में गोल्ड जिताने वाली गीता फोगाट के पिता और उनके कोच महावीर सिंह फोगाट पर बनी थी। इसके साथ ही पिछले साल पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरुद्दीन पर भी “अज़हर” नामक एक फिल्म बनी थी।
इस फेहरिस्त में अब जल्द ही और नाम जुड़ने वाले हैं। और वो नाम कोई और नहीं बल्कि ओलंपिक में भारत का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों का है। दरअसल, डीडी स्पोर्ट्स ने भारत के उन 6 खिलाड़ियों पर एक फिल्म बनाने का निर्णय लिया है जिन्होंने ओलंपिक में अपने देश का गौरव बढ़ाया है। इन खिलाड़ियों में मेजर ध्यान चंद, लिएंडर पेस, देश के लिए ब्रोंज मैडल जीतने वाली करणम मल्लेश्वरी, पी.टी. उषा, मैरी कॉम और पीवी सिंधु जैसे दिग्गज़ों का नाम शामिल है। हाल ही में रियो ओलंपिक में दमदार प्रदर्शन करने वाली सिंधु पर बनने वाली फिल्म काफी रोचक होने वाली है क्योंकि वो इस फेहरिस्त में सबसे युवा खिलाड़ी हैं। डीडी स्पोर्ट्स पर प्रसारित होने वाली इस फिल्म में इन हर एक खिलाड़ी पर प्रकाश डाला जाएगा। इसके मतलब ये हुआ कि इन हर एक खिलाड़ी पर एक फिल्म बनाई जाएगी और प्रत्येक फिल्म पर 12 करोड़ रूपए की लागत आने वाली है। स्पोर्ट्स फेडरेशन इस फिल्म को स्पॉन्सर करेगा।