भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक खेल में रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधू खेल के मैदान में अपने हुनर का जलवा दिखाने के बाद अब बीमा सेक्टर में भी अपनी लोकप्रियता का लोहा मनवाती नज़र आएंगी। जानकारी के मुताबिक उन्हें जीवन बीमा कंपनी ‘पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस’ ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है जिसमें उन्हें पीएनबी मेटलाइफ की ओर से चलाये जा रहे सीएसआर दामिनी’ के तहत महिलाओं के सशक्तीकरण से संबंधित उपक्रमों से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही वो इस कंपनी की विभिन्न उपक्रमों का समर्थन करती नज़र आएँगी।
पीएनबी मेटलाइफ से जुड़ने पर ख़ुशी जताते हुए सिंधु ने कहा कि “मैं पीएनबी मेटलाइफ जैसी कंपनी की ब्रांड एंबेसडर बनकर काफी खुश हूं। यह मजबूत जड़ों वाला एक प्रतिष्ठित ब्रांड है जो अपने ग्राहकों के स्वास्थ्य और भलाई में विश्वास रखता है। मेरा यह मानना है कि एक उत्पाद के रूप में जीवन बीमा आत्म सुरक्षा की दृष्टि से अहम भूमिका निभाती है।”

Picture Source :- AFP
इस दौरान पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि “पीएनबी मेटलाइफ की टैग लाइन ‘मिलकर लाइफ आगे बढ़ाएंगे’ के अनुरूप ही आने वाले दिनों में सिंधू हर भारतीय के लिए सही लाइफ इंश्योरेंस लेने के लिए प्रेरित करेंगी।“

Picture Source :- AFP
गौरतलब है कि पीवी सिंधु ने पिछले साल यानि साल 2018 के दिसंबर महीने में हुए बीडब्ल्यूएफ विश्व फाइनल मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा वो राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों, विश्व चैम्पियनशिप, इंडिया ओपन और थाईलैंड ओपन में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक जीत चुकी हैं। उनके इस प्रदर्शन के मद्देनज़र भारत सरकार उन्हें साल 2015 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कर चुकी हैं। इसके अलावा वो अपने इसी खेल के दम पर दुनिया की 10 सबसे अधिक भुगतान वाली महिला खिलाड़ी बन चुकी हैं।