14 मार्च से बर्मिंघम में ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू होने वाला है। दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधु इस टूर्नामेंट के लिए शत-प्रतिशत तैयार हैं। हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में सिंधु ने इस टूर्नामेंट के बारे में ढेर सारी बातें की। सिंधु के मुताबिक वह इस टूर्नामेंट के लिए फिट हैं।
सिंधु ने कहा, “मैंने बहुत इम्प्रूव किया है। मेरा आत्मविश्वास पहले से काफी बढ़ा है। मेरे खेल में बहुत बदलाव हुआ है। मैंने अपने डिफेंस पर काम किया है जिस तरह मैं अलग स्ट्रोक्स खेलती हूं। मैं खुद पर बहुत मेहनत कर रही हूं। मैं इस टूर्नामेंट के लिए फिट हूं। हर साल अलग होता है। लेकिन इस बार मैं अच्छा महसूस कर रही हूं। मैं अपना बेस्ट दूंगी।”

(पीवी सिंधु -Getty Images)
वहीं, जब इस टूर्नामेंट में फेवरेट विपक्षी खिलाड़ी के बारे में पूछा गया। तो सिंधु ने ताई जू यिंग, यामागुची और इंतानोन का नाम लिया। उन्होंने आगे कहा, “मेरे मुताबिक टॉप टेन में शामिल हर खिलाड़ी विश्वस्तरीय हैं। किसी एक को चुनना बेहद मुश्किल है। लेकिन जब आप मुझसे किसी तीन खिलाड़ियों को चुनने को बोलेंगे। तो वो ताई जू यिंग, यामागुची और इंतानोन होंगी।”

(ताई जू यिंग- PBL)
आपको बता दें, भारतीय बैडमिंटन इतिहास में अब तक किसी भी महिला ने ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप नहीं जीता है। हालांकि, साल 1980 में प्रकाश पादुकोण और 2001 में पुलेला गोपीचंद ने ये खिताब जीता था। इस बार पीवी सिंधु फॉर्म में भी हैं और उनके पास इतिहास रचने का सुनहरा अवसर भी है।