जल्द शुरू होने वाली मकाऊ ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट से पहले एक बड़ी खबर ये है कि इस टूर्नामेंट से रियो ओलंपिक 2016 में सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु ने अपना नाम वापस ले लिया है। 120,000 डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साइना नेहवाल भारत की तरफ से अगुवाई करेंगी। सिंधु ने दुबई सुपर सीरीज फाइनल की तैयारी के मद्देनज़र इस टूर्नामेंट में न खेलने का फैसला लिया है क्योंकि पिछले कुछ समय से वो लगातार खेल रही हैं जिसमें चाइना ओपन और हॉंगकॉंग ओपन शामिल हैं। आपको बता दें पिछली बार मकाऊ ओपन को सिंधु ने ही जीता था।
इस टूर्नामेंट से सिंधु का नाम वापस लिए जाने के फैसले पर उनके पिता पीवी रमन्ना ने कहा कि उसे (सिंधु) पहले मकाऊ ओपन में खेलना था लेकिन दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स के लिए क्वालीफाई होने के बाद हमने इसमें भाग नहीं लेने का फैसला किया क्योंकि इसके कारण उसे दुबई टूर्नामेंट की तैयारी का समय नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि जीतना या हारना अहम नहीं है लेकिन कम से कम उसे इस तरह के उच्च स्तर के टूर्नामेंट के लिए अच्छी तरह तैयार तो होना चाहिए।गौरतलब है कि मकाऊ ओपन 14 से 18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा, जिसमें दुनिया की आठ टॉप खिलाड़ी भाग लेंगी।