भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु को रियो ओलंपिक के फाइनल में मात देकर गोल्ड मेडल जीतने वाली स्पेन की कैरोलिना मारिन ने अपनी सफलता का राज़ उजागर किया है। मारिन के खेल को देख कर एक बात तो तय हो जाती है कि हुनर होने के साथ-साथ इस खिलाड़ी ने अपने खेल पर काफी मेहनत की है। अपनी हालिया सफलता के बारे में बात करते हुए मारिन ने कहा कि वो सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करतीं हैं और अपने लक्ष्य के पीछे भागती हैं।
समाचार एजेंसी एफे ने मारिन के हवाले से लिखा है कि उनकी सफलता के पीछे उनके कोच का योगदान भी काफी अहम रहा है। मारिन ने कहा, “जहां मेरे कोच फर्नाडो रिवाज जाएंगे कैरोलिना वहां जाएगी।” चोट के बारे में बात करते हुए मारिन ने कहा “एक खिलाड़ी के लिए सबसे मुश्किल काम चोट से उबरना होता है, लेकिन अंत में यह एक अन्य चुनौती है।” बात जब उनसे उनके बैटमिंटन करियर की करी गई तो उन्होंने कहा, “जब मैंने बैडमिंटन खेलना शुरू किया था तब मैं बहुत बुरा खेलती थी। मैं सोच भी नहीं सकती थी कि मैं विश्व विजेता बनूंगी, लेकिन यह मेरे व्यवहार के कारण ही मुमकिन हो सका।”
भारतीय के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण ने भी हाल ही में मारिन के खेल की प्रशंसा करते हुए कहा था कि जब वह उनके कोच से मिलेंगे तो पूंछेंगे की उनकी सफलता का क्या राज है। इस बारे में मारिन को जब बताया गया तो उन्होंने कहा, “इसका पता नहीं लगाया जा सकता। यह राज है। अभ्यास के अलावा लक्ष्य दिमाग में होना और उसके पीछे भागना भी एक कारण है।”