पाकिस्तान में खेलों की बात करे तो जेहन में सबसे पहले क्रिकेट और हॉकी का नाम आता है। लेकिन अब धीरे-धीरे पाकिस्तान में अन्य खेल भी लोकप्रिय हो रहे हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण महिला खिलाड़ी पलवाशा बशीर हैं, जो मौजूदा समय में पाकिस्तान में बैडमिंटन के सबसे बड़े सितारे के रुप में उभरी हैं। पाकिस्तान की तरफ से कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी पलवाशा इस समय पाकिस्तानी लड़कियों की रोल मॉडल हैं। आइये जानते हैं पलवाशा बशीर की लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें……
पाकिस्तान की बैडमिंटन खिलाड़ी पलवाशा बशीर का जन्म 20 अक्टूबर 1987 को पेशावर में हुआ था।
पलवाशा बशीर
पलवाशा बशीर पहली बार साल 2009 में उस समय सुर्खियों में आई थी, जब वह सिंगल्स और डबल्स में नेशनल चैंपियन बनीं थी।
पलवाशा बशीर
साल 2010 में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित साउथ एशियन गेम्स में पलवाशा ने भारत की सयाली गोखले को हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया था।
पलवाशा बशीर
2014 और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी बशीर ने हिस्सा लिया था, लेकिन मेडल जीतने में वो कामयाब नहीं हो पाई थी।
पलवाशा बशीर
पलवाशा बशीर ने इंचियोन में आयोजित 2014 एशियन गेम्स में बैडमिंटन में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था।
पलवाशा बशीर
पलवाशा बशीर ने इंचियोन में आयोजित 2014 एशियन गेम्स में बैडमिंटन में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था।
पलवाशा बशीर