भारत की बैडमिंटन सनसनी साइना नेहवाल ने देश के लिए कई यादगार जीत दर्ज की हैं। ओलंपिक से लेकर घरेलू मैदानों तक पर सुपर साइना के बेजोड़ खेल ने बैडमिंटन लवर्स का दिल जीता। साइना की धमाकेदार जीत में से ही एक रही ऑस्ट्रेलियन ओपन में दर्ज की खिताबी जीत। खिताब तक पहुंचने के सफर में साइना का सामना सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की वांग शियान से हुआ। वांग की भी कोर्ट पर धमक किसी से कम नहीं थी, लेकिन साइना के आगे वो टिक नहीं सकीं। साइना ने मैच 21-19, 16-21, 21-15 से अपने नाम किया और फाइनल में जगह भी पक्की की।
