पीवी सिंधू ने रियो ओलंपिक-2016 में अपने सिल्वर अभियान की शुरुआत हंगरी की लॉरा सारोसी को 21-8, 21-9 से सीधे सेटों में हराकर की थी। इस जोरदार जीत के साथ अपना सफर शुरू करते हुए सिंधू ने ग्रुप राउंड में बढ़त कायम की और इसे आगे भी जारी रखा। अटैकिंग गेम के साथ सिंधू की इस शुरुआत ने खेल प्रेमियों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।
