पाक मूल के ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान को लेकर पिछले साल खबरों का बाजार खूब गर्म रहा था। खासकर तब जब उन्होंने भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह को अपने सामने बच्चा कह दिया था। हालांकि वो बातें तो अब गुजरे जमाने की हो गईं लेकिन पिछले दिनों आमिर एक बड़ी मुसीबत में फंस गए थे। दरअसल उनकी गर्लफ्रेंड के साथ उनके सेक्स स्कैंडल का वीडियो ऑनलाइन लीक हो गया था।
यह वीडियो एक पोर्न साइट पर लीक हुआ था। दिलचस्प बात ये है कि इस वीडियो लीक में उनकी मॉडल वाइफ फरयाल मखदूम का हाथ माना गया था। इस सेक्स टेप में 30 साल के आमिर कथित तौर पर अमेरिका की एक मॉडल के साथ नजर आए थे। वीडियो में दिखाया गया है कि स्काइप पर बात करते हुए उन्होंने सेक्शुअल एक्ट करना शुरू कर दिया। रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया था कि बॉक्सर की तीन और सेक्स वीडियोज भी उस वेबसाइट्स को ऑफर की गई थीं।
वीडियो लीक होने के बाद ये माना गया था कि जो लड़की वीडियो में नजर आई थी वह बॉक्सर से पहली बार साल 2010 में मिली थी और आमिर की 2013 में फरयाल मखदूम से शादी होने के बाद यह वीडियो बनाया गया। उल्लेखनीय है कि आमिर की निजी जिंदगी ठीक नहीं चल रही थी। कुछ वक्त पहले उनकी पत्नी फरयाल ने चौंकाने वाले खुलासे किए थे कि किस तरह उनके कपड़ो के लिए उन्हें आमिर ने टॉर्चर किया था।
फरयाल अपने बोल्ड लुक के लिए जानी जाती हैं। उनके पहनावे को लेकर आमिर के परिवार वाले और खुद आमिर कई बार सवाल उठा चुके हैं। फरयाल ने आमिर पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा था कि जब वह गर्भवती थीं तब आमिर के घरवालों ने उन्हें तलाक देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया था। वैसे फरयाल की न्यूड वीडियो के साथ जुड़ने की नई बात नहीं है बल्कि उन्होंने एक बार तो अपने देवर का एक न्यूड वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था।