भारत की सफलतम महिला मुक्केबाज़ मैरी कॉम अपनी फिटनेस और दमदार मुक्के के बल पर देश को 6 गोल्ड दिला चुकी हैं। तो वहीं विराट कोहली का शुमार आज के दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में किया जाता है। ज़ाहिर सी बात है दोनों ही अपने-अपने खेल के धुरंधर हैं। ऐसे में जब इन दोनों धुरंधरों की मुलाकात हो तो लाज़मी है कि दोनों एक-दूसरे की तारीफ के कसीदे पढ़े जाए। हाल ही में, मैरी अपने पति और तीनों बच्चों के साथ एक कार्यक्रम के सिलसिले में शूट के लिए गयी हुई थी तभी उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली से मुलाकात का मौका मिला। इस मुलाकात के बाद मैरी ने कप्तान कोहली को दुनिया का महानतम बल्लेबाज करार दिया।
जानकारी के मुताबिक एक प्रमोशनल वीडियो शूट के मौके पर मैरी की मुलाकात विराट से हुई इस मुलाकात को यादगार बनाने के लिए मैरी ने विराट संग एक प्यारी सी तस्वीर खिचवाई और उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपलोड भी किया। मैरी द्वारा अपलोड की गई इस तस्वीर में वो अपने पति और तीनों बच्चों के साथ खड़ी बेहद खुश नज़र आ रही हैं। इस दौरान विराट भी उनसे मिलकर कही खुश दिखे। इस तस्वीर को अपलोड करने के बाद उन्होंने कैप्शन में लिखा “मेरे बेटे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान से मिलकर बहुत खुश हुए।” उन्होंने आगे लिखा “दुनिया के महानतम बल्लेबाज विराट कोहली।”
बात मैरी और विराट की करें तो दोनों अपने-अपने क्षेत्र के मंझे हुए खिलाड़ी हैं। दोनों एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं। एक तरफ जहाँ विराट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी के साथ-साथ आईसीसी विश्व कप 2019 की तैयारियों में जुटे हैं तो वहीं मैरी साल 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक की तैयारी कर रही हैं।
इसे भी पढ़े :-जाने क्या है मैरी कॉम का फिटनेस मंत्रा जो उन्हें बनाता है दूसरों से जुदा