खेलों का सामान बनाने वाली जर्मन की दिग्गज कंपनी प्यूमा ने भारतीय दिग्गज महिला मुक्केबाज मैरी कॉम को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। जानकारी के मुताबिक मैरी कॉम ने कंपनी के साथ दो साल का करार किया है। कथित रूप से यह करार 110 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है। इसके साथ ही छह बार की महिला विश्व मुक्केबाज चैंपियन मैरी कॉम भारत में प्यूमा की नई ब्रांड एंबेसडर होंगी। इस करार से उत्साहित मैरी ने कहा कि ‘‘एक महिला और मां होने के नाते मुझे कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है लेकिन मैं अपने परिवार और टीम की मदद से इन समस्याओं को निपटाने में सफल रही।’’
पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में छठा स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की बहादुर बेटी मैरीकॉम का कहना है कि “प्यूमा मेरी तरह ही नैतिकता को पूर्ण रूप से दर्शाता है।” इस बाबत उन्होंने आगे कहा कि “मैं वास्तव में प्यूमा ब्रांड का साथ पाकर काफी काफ़ी उत्साहित हूं। एक ब्रांड के रूप में प्यूमा ने हमेशा महिलाओं का समर्थन और उनकी हौसला अफजाई की है, इस कारण यह पूरी तरह से मेरे लिए फिट है।’’
इस कॉन्ट्रैक्ट के बारे में प्यूमा इंडिया के एमडी अभिषेक गांगुली का कहना है कि “हम प्यूमा के परिवार में मैरी का तहेदिल से स्वागत करते हैं। वो भारत में महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत का काम करेंगी और उन्हें बुलंदियों पर ले जाने में मदद करेंगी।”