भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मशहूर बॉक्सर एमसी मैरी कॉम की बॉक्सिंग अकेडमी का शुभारंभ करेंगे। 16 मार्च को नरेंद्र मोदी ‘मैरी कॉम रीजनल बॉक्सिंग फाउंडेशन’ का उद्घाटन करेंगे। इस समारोह में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट विजेंद्र सिंह और पहलवान सुशील कुमार भी उपस्थित रहेंगे।
मैरी कॉम की ये बॉक्सिंग अकेडमी इम्फाल जिले के लांगोल पहाड़ी पर बना है। ये अकेडमी कुल 3.3 एकड़ में फैला हुआ है। जबकि मणिपुर की राजधानी इम्फाल से दस किलोमीटर कीदूरी पर स्थित हैं। इस समय मैरी कॉम की बॉक्सिंग अकेडमी में लगभग 45 युवा बॉक्सर ट्रेनिंग ले रहे हैं। जिसमें 20 लड़कियां भी शामिल है।
आपको बता दें, अकेडमी खोलने के लिए ये जमीन साल 2013 में मणिपुर सरकार ने दिया था। जबकि निर्माण की लागत का खर्चा नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड ने उठाया था। प्रेस रिलीज में कहा गया, “मैरीकॉम की ये बॉक्सिंग अकेडमी केंद्र और राज्य सरकार के लिए अच्छा है। साल 2006 में इसकी शुरुआत हुई थी, कठिन संघर्षों के बाद ये पूरा हो पाया है। ये फाउंडेशन पीएम मोदी का आभार है। वह इस एकेडमी का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बॉक्सिंग को प्रमोट करेंगे।”
आपको बता दें, मैरीकॉम पांच बार की बॉक्सिंग चैंपियन रह चुकी हैं। लंदन ओलंपिक में मैरीकॉम कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं। इसके अलावा पिछले साल उन्होने एशियन विमेंस चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीता था। मैरीकॉम इस समय राज्य सभा की भी सदस्य हैं।