विश्वनाथन आनंद ने मैग्नस कार्लसन को ड्रा पर रोक खिताब की उम्मीदों को रखा जिंदा
Chess ख़बरें
-
-
2014 में भारत ने इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ करते हुए कांस्य पदक जीता था
-
चार साल बाद कार्लसन को हरा आनंद ने लिया बदला, बने वर्ल्ड रैपिड चैंपियन
by Vanson Soralby Vanson Soral2003 के बाद आनंद ने दोबारा इस ख़िताब पर किया कब्जा
-
दो पुराने प्रतिद्वंदी सेंट लुइस रैपिड चेस में आमने-सामने थे। मैच को लेकर काफी उत्साह था और आखिरकार मैच ड्रॉ रहा।
-
शतरंज की दुनिया में सबसे चर्चित,सबसे तेज और सबसे महान खिलाड़ी माने जाने वाले रूस के गैरी कास्परोव एक बार फिर शतरंज की बिसात पर अपनी चाल चलने को तैयार हैं। 2005 में संन्यास लेने के बाद 12 साल बाद कास्परोव एक बार फिर विरोधियो को अपनी चाल में फंसाते नजर आएंगे। पूर्व चैंपियन अपनी वापसी का एलान कर दिया है। 54 साल के कास्परोव अगले महीने यूएस टूर्नामेंट में भाग लेंगे। कास्परोव ने 15 से ज्यादा वर्षो तक शतरंज के अकेले राजा थे।
-
इंग्लैंड के माइकल एडम्स को हराकर शेंझेन लोंगांग ग्रैंडमास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। हरिकृष्णा वर्ल्ड रैंकिंग में 14वें नंबर पर काबिज़ हैं। मुकाबले के दौरान भारतीय खिलाड़ी हरिकृष्णा के दो राउंड के बाद 1.5 अंक है। टूर्नामेंट के पहले दौर में उन्होंने रूस के पीटर स्विडलेर से ड्रॉ खेला था। काले मोहरों से खेलते हुए हरिकृष्णा ने दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी एडम्स को दबाव में रखा। भारतीय खिलाड़ी का अगला मुकाबला नीदरलैंड के अनीश गिरी से होगा जो वर्ल्ड रैंकिंग में 11वें स्थान पर है।