विश्वनाथन आनंद और गैरी कास्प्रोव शतरंज जगत के दो बड़े नाम हैं। ये दोनों जब आमने-सामने होते हैं, तो काफी रोमांच रहता है। किसी मैच में आनंद जीते, तो कभी गैरी भारी पड़े। लेकिन ब्लिट्ज चेस-1996 का फाइनल आनंद के नाम रहा, जहां गैरी के पास उनकी चालों का जवाब ही नहीं था।
