कॉमनवेल्थ खेलों में भारत का ये तीसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है, जिसे यादगार बनाने में भारतीय एथलीटों ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। गोल्ड कोस्ट में भारत ने 26 गोल्ड, 20 सिल्वर व 20 कांस्य पदक जीते हैं। जो गलास्गो से कहीं बेहतरीन प्रदर्शन है, लेकिन इस प्रदर्शन में कई दिग्गज एथलीटों का अहम रोल रहा है। इसीलिये हमने 10 ऐसे एथलीटों को चुना है, जो गोल्ड में भारत के सबसे बेहतरीन एथलीट साबित हुए हैं। जानें इस लिस्ट में किन दिग्गजों को जगह मिली है।
नीरज चोपड़ा ने भारत को गोल्ड कोस्ट में एथलेटिक्स में तीसरा पदक दिलाया है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे एटेंप्ट में 86.47 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। हालांकि वह .01 मीटर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से पीछे रह गये।
नीरज चोपड़ा
भारत के असली आयरन लेडी अगर कोई है, तो वह 35 वर्षीय व तीन बच्चों की मां ने 48 किग्रा भार वर्ग में देश को बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल दिलाया है।
मैरी कॉम
निशानेबाजी की नयी सनसनी मनु भाकर ने अपनी हालिया फॉर्म को बरकरार रखते हुए कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्डन निशाना लगाया। मनु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल में 240.9 अंक हासिल करके गेम रिकॉर्ड बनाते हुए जीत हासिल की।
मनु भाकर
दिल्ली के 22 वर्षीय युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने इस बार कॉमनवेल्थ खेलों में 4 मेडल जीतरक इतिहास रचने में कामयाब रहीं हैं। मनिका ने टीम इवेंट में देश को गोल्ड, सिंग्लस में गोल्ड, डबल्स में सिल्वर और मिक्सड डबल्स में कांस्य पदक जीतने वाली इकलौती भारतीय एथलीट बन गयीं हैं।
मनिका बत्रा
भारत के सबसे बेहतरीन पहलवान सुशील कुमार ने अपने तीसरे कॉमनवेल्थ खेलों में सुशील ने गोल्ड जीतने की हैट्रिक भी बनाने वाले पहलवान बन गए हैं। सुशील कुमार मैट पर 74 किग्रा भारवर्ग में उतरे थे।
सुशील कुमार
अनीस भानवाला के लिए ये पहला कॉमनवेल्थ गेम्स था, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे कम उम्र में गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया। उनकी उम्र अभी मात्र 15 वर्ष है, इस तरह वह भविष्य के बड़े सितारे साबित हो सकते हैं।
अनीश भानवाला
अनस ने भले ही गोल्ड कोस्ट में मेडल न जीता हो, लेकिन उन्होंने मिल्खा सिंह के बाद 400 मीटर स्प्रिंट के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया। हालांकि उन्होंने फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 45.31 सेकंड में फाइनल रेस पूरी की और चौथे स्थान पर रहे।
मोहम्मद अनस
भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्णन यादव ने 75 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड जीतकर भारत के पदकों की संख्या में इजाफा किया। यही नहीं उन्होंने गोल्ड कोस्ट में अपने सभी विपक्षियों को मात देकर कमाल का प्रदर्शन किया।
विकास कृष्णन
साइना नेहवाल ने भारत को दो गोल्ड दिलाने में अहम योगदान दिया है। साइना ने पहले टीम इवेंट में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया, उसके बाद सिंधु को सिंग्लस में मात देकर एक और गोल्ड अपने नाम किया।
साइना नेहवाल
48 किग्रा भारवर्ग में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने गोल्ड कोस्ट में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। इसके साथ ही उन्होंने खुद को साबित किया।
मीराबाई चानू