ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हाल ही संपन्न हुए कॉमनवेल्थ खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 अप्रैल 2018 को मुलाकात की। पीएम ने इस मुलाकात में पदक विजेता खिलाड़ियों की खूब तारीफ की, इसके अलावा जो खिलाड़ी इस बार सफल नहीं हुए उन्हें हार न मानने व नये सिरे से तैयारी करने को कहा।
पीएम कार्यालय में आयोजित हुए इस समारोह में मोदी ने कहा, ‘खेल जगत में हासिल हुई उपलब्धियां हर किसी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इन खिलाड़ियों की उपलब्धियों ने भारत का मान बढ़ाया है, इनकी जीत के बाद भारतीय राष्ट्रध्वज ऊंचा उठता है, तो सभी भारतीय गर्वित होता है।’
पीएम मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से की मुलाकात
पीएम मोदी ने स्क्वाश टीम से भी मुलाकात की और उनके खेल की तारीफ की। जबकि कुश्ती टीम के सभी 12 खिलाड़ियों को मेडल जीतने पर बधाई दी।
पीएम मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से की मुलाकात
कुश्ती में कॅामनवेल्थ गेम्स में देश को सिल्वर मेडल जिताने वाली पहलवान बबीता फोगाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर कहा कि अच्छा लगता है जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों से मुलाकात करते है और उनके साथ-साथ उनके खेल के बारे में बात करते हैं।
पीएम मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से की मुलाकात
भारतीय बैडमिंटन टीम ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है, पीएम इसके लिए टीम के कोच पुलेला गोपीचंद की भी तारीफ की।
पीएम मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से की मुलाकात
पीएम मोदी ने मैरीकॉम का उदाहारम देते हुए कहा कि एक खिलाड़ी के जीवन का प्रसार कई दशकों तक होता है।
पीएम मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से की मुलाकात
भारत ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की पदक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया. देश ने कुल 66 पदक जीते, जिसमें 26 स्वर्ण, 20 रजत और 20 कांस्य पदक शामिल थे।
पीएम मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से की मुलाकात
कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन में भारत को गोल्ड पदक दिलाने वाली साइना नेहवाल ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।
पीएम मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से की मुलाकात