भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल दुनिया की मजबूत टीम है और पिछले कुछ सालों में भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट की दुनिया के ऐसे रिकॉर्ड बना दिए हैं, जो अपने आप में एक मिसाल है। आइए जानते हैं क्रिकेट के सभी प्रारूप में भारतीय खिलाड़ियों के 11 प्रमुख रिकॉर्ड के बारे में।
1. सचिन तेंदुलकर : सचिन रमेश तेंदुलकर सिर्फ भारतीय बल्लेबाज़ का नाम नहीं है बल्कि यह अपने आप में एक रिकॉर्ड बुक है। वनडे और टेस्ट में सबसे अधिक शतक, सबसे अधिक रन, सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच, सबसे अधिक टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड, सबसे अधिक वनडे खेलने का रिकॉर्ड और भी ऐसे कई रिकॉर्ड जो किताबों में दर्ज हैं, लेकिन फिलहाल शायद हमारा ध्यान उन पर नहीं जा रहा है। यानी भारत का क्रिकेट में सबसे बड़ा रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने खुद कई रिकॉर्ड बनाए हैं।
2. युवराज सिंह के छह छक्के : लगभग 10 साल पहले युवराज सिंह ने टी 20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। 19 सितंबर, 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में युवराज ने यह इतिहास रचा था। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे बनाना हर बल्लेबाज का सपना होता है। युवराज ने बहुत सहजता से ब्रॉड को लगातार छह छक्के जड़े थे। इसी पारी के दौरान युवराज ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने किया था। उन्होंने महज़ 12 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था। यह रिकॉर्ड आज भी युवराज के ही नाम है।
3. इरफान पठान की हैट्रिक : 2006 में सौरव गांगुली की कप्तानी में जब भारतीय टीम पाकिस्तानी दौरे पर जा रही थी तो भारत के स्विंग गेंदबाज इरफान पठान को लेकर काफी चर्चाएं थीं। इस पर तत्कालीन पाकिस्तानी कोच जावेद मियांदाद ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि इरफान में कोई खास बात नहीं। उसके जैसे गेंदबाज तो पाकिस्तान की गलियों में घूमते हैं। इरफान ने मियांदाद की इस टिप्पणी का जवाब कराची टेस्ट में दिया। उन्होंने मैच के पहले ही ओवर में सलमान बट, यूनुस खान और मोहम्मद यूसुफ को आउट करके हैट्रिक पूरी की। इस हैट्रिक की विशेषता यह है कि आज तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी भी मैच के पहले ओवर में तीन विकेट नहीं गिरे। लेकिन इरफान ने मैच के पहले ओवर में ही हैट्रिक पूरी की। इरफान की यह हैट्रिक भारतीय क्रिकेट के बड़े रिकॉर्ड में दर्ज है।
4. पुजारा की लंबी पारी : इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट में भारत के बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने गेंदों के हिसाब से भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी खेली। पुजारा ने 202 रन बनाने के लिए 525 गेंदों का सामना किया गेंदों के हिसाब से ये सबसे लंबी भारतीय पारी है। वैसे दुनिया में गेंदों के हिसाब से सबसे लंबी पारी का रिकॉर्ड इंग्लैंड के सर लेनार्ड हटन के नाम है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1938 में ओवल में 847 गेंदों का सामना करके 364 रन बनाए थे।
5. सबसे सफल विकेटकीपर : महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल विकेट कीपर हैं। धोनी ने 90 टेस्ट में 294 शिकार किए हैं। धोनी न केवल भारत के सबसे सफल टेस्ट विकेटकीपर हैं, बल्कि दुनिया के टॉप फाइव विकेट कीपर में उनका नाम आता है। मार्क बाउचर (555 शिकार), एडम गिलक्रिस्ट (416 शिकार), इयान हीली (395 शिकार) और रोड मार्श (355 शिकार) के बाद धोनी का ही नाम आता है।
6. वीरेंद्र सहवाग का तिहरा शतक : भारतीय क्रिकेट में बरसों से इंतज़ार था कि कोई बल्लेबाज़ टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमाए। सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसकर, संजय मांजरेकर के बाद सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से बरसों यह उम्मीद बांधी गई कि वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने, लेकिन क्रिकेट फैन्स की यह उम्मीद पूरी की वीरेंद्र सहवाग ने। सहवाग ने चार साल के अंतराल में दो तिहरे शतक जमा दिए। पहले उन्होंने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुलतान टेस्ट में 309 रनों की पारी खेली और फिर इसके चार साल बाद 2008 में चेन्नई टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 319 रन बनाकर दो तिहरे शतक अपने नाम किए। सहवाग एकमात्र भारतीय बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमाया है।
7. अनिल कुंबले के दस विकेट : टेस्ट की एक पारी में दस के दस विकेट लेना एक सपना है। टेस्ट क्रिकेट के लगभग सौ साल के इतिहास में केवल दो बार ही किसी पारी में दस के दस विकेट किसी एक गेंदबाज़ को मिले हैं। पहले यह कारनामा इंग्लैंड के जिम लेकर ने किया था। इसके बाद 1999 में भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुबंले ने दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ पारी के पूरे दस के दस विकेट झटक कर यह कारनामा किया। कुंबले का यह रिकॉर्ड ऐसा है कि जिसकी सिर्फ बराबरी की जा सकती है, उसे तोड़ा नहीं जा सकता।
8. एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक कैच : टेस्ट क्रिकेट मैच में सबसे अधिक कैच लपकने का विश्व रिकॉर्ड भारत के अजिंक्य रहाणे के नाम पर है। रहाणे ने 2015 में श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट में आठ कैच पकड़ कर यह रिकॉर्ड बनाया था। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल के नाम था, जिन्होंने 1974 में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट में सात कैच लपके थे।
9. अज़हर के तीन शतक : टेस्ट क्रिकेट करियर के पदार्पण में ही मोहम्मद अज़हारुद्दीन ने अपनी अमिट छाप छोड़ी थी। 1984 में भारत इंग्लैंड के बीच घरेलू टेस्ट सीरीज़ में अज़हर ने अपने करियर के पहले तीन टेस्ट मैचों में तीन लगातार टेस्ट सैंचुरी जड़ी थी। करियर की शुरुआत में एक के बाद एक तीन शतक लगाने वाले अजहर पहले बल्लेबाज हैं। इस प्रदर्शन के बाद अजहर को भारत का ‘वंडर बॉय’ कहा गया।
10. सुनील गावस्कर के एक सीरीज़ में सर्वाधिक रन : भारत के लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के नाम किसी टेस्ट सीरीज़ में भारत की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। 1970-71 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ में गावसकर ने 774 रन बनाए थे। यह रिकॉर्ड आज भी कायम है और कोई भारतीय बल्लेबाज़ इसके पास भी नहीं जा सकता है। वैसे किसी एक सीरीज़ में सबसे अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड सर डॉन ब्रेडमैन के नाम पर है, जिन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 974 रन बनाए थे।
11. रोहित शर्मा की 264 रनों की पारी : भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 2014 में कोलकाता वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की विशाल पारी खेली। यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। वनडे में बने पहले चार दोहरे शतक भारतीय बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर (200), वीरेंद्र सहवाग (219) और रोहित शर्मा (264) और (209) के नाम रहे।