आईपीएल भारत और दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय लीग है। साथ ही इस लीग में खिलाड़ियों के ऊपर सबसे ज्यादा धनवर्षा होती है। फ्रैंचाइज़ी टीमें इसमें दुनिए के बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए ऊंची बोली लगाने से भी पीछे नहीं हटती हैं। जिसमें कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जिनकी बोली सबसे ज्यादा लगती है। जानें आज तक के आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा किस खिलाड़ी की बोली लगी है:
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज़ युवराज सिंह की बल्ले-बल्ले आईपीएल में भी रही है। युवराज आईपीएल की नीलामी के भी किंग रह चुके हैं। साल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 16 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि उनका प्रदर्शन लचर रहा था।
युवराज सिंह (दिल्ली डेयरडेविल्स)
आईपीएल 2017 की नीलामी में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 14.5 करोड़ रुपये में बिके थे। उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने खरीदा था।
बेन स्टोक्स (राइजिंग पुणे सुपरजायंट)
साल 2014 के आईपीएल नीलामी में युवराज सिंह को आरसीबी ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि युवराज का बल्ला एक दो मैचों के अलावा बाकी पूरे सीजन में खामोश रहा था।
युवराज सिंह (आरसीबी)
पहले तीन सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा रहे गौतम गंभीर साल 2011 के आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर बिके थे। उन्हें केकेआर ने 11.04 करोड़ रुपये में खरीदा था। गंभीर के नेतृत्व में केकेआर ने दो बार खिताबी जीत दर्ज की।
गौतम गंभीर(केकेआर)
साल 2011 में यूसुफ पठान आईपीएल की नीलामी में 9.66 करोड़ रुपये में बिके थे। उन्हें केकेआर ने खरीदा था। यूसुफ इससे पहले राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। आईपीएल में अबतक वह केकेआर का हिस्सा रहे हैं। हालांकि इस बार उन्हें केकेआर ने रिटेन नहीं किया है।
यूसुफ पठान(केकेआर)