ग्लैमर और क्रिकेट के कॉकटेल से आईपीएल-11 का शानदार आगाज हो चुका है। सभी टीमें जीत के लिए पूरी जोर-आजामाइश कर रही हैं। 8 अप्रैल को इडेन गार्डन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। पूरा स्टेडियम दर्शकों से हाउसफुल था। इस मैच में कोलकाता ने विराट एंड कंपनी को 4 विकेटों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट के हीरोज़ ने 20 ओवर में 176 रन बनाए। जिसके बाद कोलकाता टीम ने छह विकेट खोकर ये गेम अपने नाम कर लिया। आइये आपको बताते हैं इस मैच के वो पांच पल जब आरसीबी के खिलाड़ियों ने क्रिकेट की इस पाठशाला यानी मैच में गजब का प्रदर्शन किया। पहले मैच में मिली हार। नो प्रॉब्लम यार! जब आरसीबी के रॉकस्टार (विराट सेना) आने वाले मैचों में बजाएंगे सभी टीमों के बैंजो। तो पहली लॉस के बावजूद हो ही जाएगी न हैप्पी एंडिंग बॉस। https://erosnow.com/welcome के ज़रिए हर रोज़ जुड़े रहे मनोरंजन से।
हर बल्लेबाज को पार्टनरशिप करने के लिए एक पार्टनर की जरूरत होती है। जैसे फिल्म पार्टनर में प्रेम अपने दोस्त भास्कर को प्यार पाने में मदद करता है। आरसीबी में भी कुछ ऐसा ही है। यहां एबी डीविलियर्स विराट कोहली के लिए किसी प्रेम से कम नहीं है। पिछले मैच में जब विकेट लगातार गिर रहे थे तो डीविलियर्स ने कोहली के साथ 64 रनों की पार्टनरशिप की। इसमें कोई दो राय नहीं कि आरसीबी टीम में इन दोनों से बेहतर कोई पार्टनर नहीं।
https://erosnow.com/welcome के ज़रिए हर रोज़ जुड़े रहे मनोरंजन से।
लाजवाब 'पार्टनर' है डीविलियर्स और कोहली
फेस है भोला। अंदर से बम का गोला। बोले तो सिंह इज किंग का ये डायलॉग आरसीबी के सन ऑफ सरदार मनदीप सिंह पर पूरी तरह फिट बैठता है। केकेआर के खिलाफ मंदीप सिंह ने 18 गेंदों में ताबड़तोड़ 37 रन बनाए थे। पारी के क्लाइमेक्स में (20वें ओवर) मनदीप ने विनय कुमार के एक ओवर में 16 रन जड़कर अपनी टीम के सिंह इज़ किंग बन गए।
https://erosnow.com/welcome के ज़रिए हर रोज़ जुड़े रहे मनोरंजन से।
मनदीप बने सिंह इज किंग
ब्रेंडन मैकुलम हैं आरसीबी के सबसे कीमती जेवर। तभी तो पहले मैच में ही उन्होंने दिखा दिए थे अपने तेवर। मैकुलम ने आते ही केकेआर गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और महज 27 गेंदों में ही 43 रन ठोंके। ये तो शुरुआत है। आगे-आगे देखिए, होता है क्या! इनके इस तेवर के आगे बड़े से बड़ा खिलाड़ी भी पानी भरता है।
https://erosnow.com/welcome के ज़रिए हर रोज़ मनोरंजन से जुड़े।
मैकुलम ने दिखाए अपने तेवर
ना कमिटमेंट, ना अप्वाइंटमेंट, ऑनली पनिशमेंट! आरसीबी के असली एक्शन जैकसन हैं हमारे एबी डीविलियर्स। तभी तो जब डीविलियर्स मैदान पर आते हैं तो गेंदबाजों की नींद उड़ जाती है। पिछले मैच में एबी ने 23 गेंदों में 44 रन ठोंके। जिसमें पांच गगनचुंबी छक्के शामिल थे। इतने ही नहीं उन्होंने क्रिस लिन और आंद्रे रसेल के दो शानदार कैच लपककर मैदान पर अपने एक्शन से हर किसी को हैरान कर दिया।
https://erosnow.com/welcome के ज़रिए हर रोज़ जुड़े रहे मनोरंजन से।
एक्शन 'डीविलियर्स' जैकसन
विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, ब्रेंडन मैकुलम और क्विंटन डी कॉक जैसे हीरोज़ से सजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की आईपीएल में पहला मैच हारने के बाद वापसी करने का माद्दा रखती है। और हो भी क्यों न क्योंकि पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।
https://erosnow.com/welcome के ज़रिए हर रोज़ जुड़े रहे मनोरंजन से।
आरसीबी के हीरोज़ की होगी धमाकेदार वापसी