क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच छोटी मोटी झड़प खेल का हिस्सा होती हैं। जीत हार के चक्कर में कई बार कोई स्टार खिलाड़ी अपना उस तरह का प्रदर्शन नहीं दे पाता जिसकी उन्हें उम्मीद होती है। रविचन्द्रन अश्विन के साथ भी टी20 विश्व कप में ऐसा ही कुछ हुआ था। जब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में उस तरह की गेंदबाजी नहीं कर पाए थे जैसा कि उनसे उम्मीद थी।
मगर उन्होंने इस बात का हिसाब कुछ दिनों बाद वेस्टइंडीज दौरे पर पूरा किया। टेस्ट सीरीज में पूरी वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी अश्विन के सामने ताश के पत्तों की तरह ढेर हुई। फिर क्या था अश्विन एक बार फिर से स्टार बन गए थे। मगर डाउन टू अर्थ रहने वाले अश्विन इस सफलता के बाद भी जमीन से जुड़े रहे और वेस्टइंडीज खिलाड़ियों के साथ को बैर नहीं रखा। बल्कि फ्लोरिडा में होने वाली टी20 सीरीज के ठीक पहले वह वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट के सामने एक नए अवतार में नजर आए। अश्विन ने सीरीज के पहले प्रेस कॉन्फ्रेस में एक पत्रकार की भूमिका निभाते हुए कार्लोस ब्रेथवेट से सवाल पूछे और खेल में हल्के फुल्के पलों को बनाए रखा।
अश्विन ने ब्रेथवेट से सवाल पूछा कि फ्लोरिडा में होने वाली टी20 सीरीज में भारत को या वेस्टइंडीज को दर्शकों का ज्यादा सपोर्ट मिलेगा। इसके जवाब में कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा कि दोनों ही देशों के चाहने वाले मैदान में होंगे और मैं आशा करुंगा की लोग क्रिकेट को सपोर्ट करें। इस तरह पत्रकार बने अश्विन ने विरोधी टीम के खिलाड़ियों को दुश्मन की तरह ट्रीट नहीं करते हुए खेल के पहले के प्रतिस्पर्धी व्यवहार और तनाव को कम करने का प्रयास किया।