बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद 1 मैच का बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ की जगह मैट रेनशॉ को आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। रेनशॉ साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में खेले जाने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में खेलते नजर आएंगे।
बता दें कि केप टाउन में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में कप्तान स्टीव स्मिथ पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है और इस कारण वह जोहानसबर्ग में खेले जाने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्राफ्ट पर मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ को टीम के कप्तानी पद से भी हटा दिया गया है। स्मिथ के अलावा उपकप्तान डेविड वॉर्नर को भी उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है।
स्टीव स्मिथ और कैमरन बेनक्रॉफ्ट
क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई की वेबसाइट ‘cricket.com.au’ के अनुसार, “रेनशॉ आज शाम जोहानिसबर्ग के लिए रवाना होंगे जहां पर वो मुश्किल वक्त से गुज़र रही अपनी ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ अंतिम टेस्ट का हिस्सा बनेंगे।”
मैट रेनशॉ
रेनशॉ ब्रिस्बेन में खेले गए शेफील्ड शील्ड के फाइनल मुकाबले में क्वींसलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने तस्मानियन टाइगर्स के खिलाफ 83 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली थी। यही वजह है कि उन्हें टीम में जगह दी गई है। दिलचस्प बात ये है कि इससे पहले खराब फार्म के कारण रेनशॉ आस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होना पड़ा था और उनकी जगह बैनक्राफ्ट ने ली थी।
मैट रेनशॉ
मैट रेनशॉ ने साल 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अब एक बार फिर वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही मैदान पर वापसी करेंगे। उन्होंने अंतिम टेस्ट सितंबर 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। मैट रेनशॉ 10 टेस्ट मैचों में 36.64 की औसत से 623 रन बना चुके हैं। इसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।
मैट रेनशॉ