क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी अपनी रूचि और हुनर के ज़रिए ही बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ बनता है ऐसे बहुत ही कम मौके देखने को मिले जब क्रिकेटर ने अपने हुनर को तराशते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल में तबदीली लाई। यहां हम उन 6 बल्लेबाज़ों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने बतौर गेंदबाज़ अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी।
ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान और आज के समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक स्टीव स्मिथ ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बतौर गेंदबाज़ के तौर पर की थी। स्मिथ का ऑस्ट्रेलिया टीम में चयन एक लेग स्पिनर के तौर पर किया गया था। लेकिन जैसे-जैसे वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पैर पसारते गए, उन्होंने अपने आपको एक बल्लेबाज़ के तौर पर परिवर्तित कर लिया। आपको बता दें स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पहला मुकाबला 5 फरवरी 2010 में खेला था जो कि एक टी-20 मुकाबला था। उस मैच में स्मिथ 8वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे थे। बतौर लेग स्पिनर गेंदबाज़ उन्होंने उस मैच में अपने कोटे के पूरे 4 ओवर डाले थे।
स्टीव स्मिथ
पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज़ शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए अपना करियर बतौर गेंदबाज़ ही शुरू किया था। मलिक की पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में एंट्री ऑफ स्पिनर के तौर पर हुई थी। शुरूआती दिनों में मलिक 9वें या 10वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरा करते थे। लेकिन वसीम अकरम की कप्तानी में उन्हें बल्लेबाज़ी करने के लिए ऊपर भेजा जाने लगा और देखते ही देखते मलिक एक पूर्ण बल्लेबाज़ बन गए। मलिक ने पाकिस्तान टीम के लिए अपना डेब्यू 14 अक्टूबर 1999 में किया था। उस मैच में उन्हें बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला था और गेंदबाज़ी में उन्होंने 8 ओवर में 34 रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किए थे।
शोएब मलिक
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी स्टीव वॉ ने भी मध्यम तेज़ गति गेंदबाज़ के रूप में अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर शुरु किया था। या ये कह सकते हैं कि उन्हें एक गेंदबाज़ ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। लेकिन उनमें शुरू से ही एक बल्लेबाज़ बस्ता था। बाद में आलम ये रहा कि वो एक बल्लेबाज़ के तौर पर विख्यात हुए जो गेंदबाज़ी भी करा लेते थे।
स्टीव वॉ
अब बात करते है श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या की जिन्होंने अपने बल्ले की धमक से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकार्ड्स अपने नाम किए। लेकिन आपको बता देते हैं जयसूर्या का श्रीलंका टीम में चयन एक बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर किया गया था जो निचले क्रम पर आ कर तेज़-तर्रार बल्लेबाज़ी करने का माद्दा रखते थे। लेकिन बाद में जयसूर्या ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर नाम कमाया।
सनथ जयसूर्या
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कैमरून व्हाइट का नाम भी इस लिस्ट में शामिल होता है। व्हाइट ने अपना करियर एक लेग स्पिनर के तौर पर शुरू किया था। बाद में उन्होंने भी एक बल्लेबाज़ के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी जगह बनाई।
कैमरून व्हाइट
पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज़ शाहिद अफरीदी के नाम से तो हम सभी वाकिफ़ हैं ही। अफरीदी का पाकिस्तान में चयन एक लेग स्पिनर के रूप में हुआ था। साल 1998 में अफरीदी को दूसरे ही मैच में कप्तान सईद अनवर ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए भेज दिया था। दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि पाकिस्तान को उस सीरीज के फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका के खिलाफ होने वाले आखिरी वनडे मुकाबले में बड़ी जीत की दरकार थी। मैच से पहले अनवर ने अफरीदी को नेट पर बल्लेबाज़ी करते हुए देखा। नेट पर अफरीदी बड़े शॉट्स खेल रहे थे और तभी अनवर ने ये निर्णय ले लिया कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वो उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजेंगे। फिर उसके बाद जो हुआ वो इतिहास बन गया। अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ मात्र 37 गेंदों पर शतक जड़कर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक बल्लेबाज़ के तौर पर अपना आगाज़ कर दिया था।
शाहिद अफरीदी