भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। आईसीसी वनडे रैंकिग में तीसरे स्थान पर काबिज मिताली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। वनडे और टेस्ट में 50 से ज्यादा के एवरेज से बल्लेबाजी करने वाली मिताली का जन्म जोधपुर में 3 दिसंबर 1982 को हुआ था। मिताली के पिता दुराई राज एयर फोर्स में ऑफिसर थे। आज हम आपको मिताली राज से जुड़ी 10 खास बातें बताने जा रहे हैं, जो शायद ही आप जानते हों।
मिताली राज वनडे में 6000 रन पूरे करने वाली दुनिया की पहली और एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं। उनके नाम 186 वनडे मैचों में 6190 रन दर्ज हैं।
मिताली राज
मिताली राज के नाम लगातार सात वनडे मुकाबलों में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। ये कारनामा उन्होंने साल 2017 में ही किया था।
मिताली राज
मिताली राज दुनिया की एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा 49 अर्धशतक जमाए हैं। उनके नाम भारत की ओर से सबसे ज्यादा 6 शतक लगाने का भी रिकार्ड है।
मिताली राज
मिताली राज को क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए साल 2003 में अर्जुन अवार्ड और 2015 में पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है।
मिताली राज
मिताली दुनिया की चौथी और भारत की दूसरी महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे डेब्यू मैच में शतक जड़ा है। मिताली ने भी सचिन की भांति अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ 16 साल की उम्र में साल 1999 में आगाज किया था।
मिताली राज
मिताली राज सबसे कम उम्र में वनडे शतक जड़ने वाली दुनिया की एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं। उन्होंने 16 साल 205 दिन की उम्र में अपने पहले वनडे मैच में आयरलैंड के खिलाफ शतक जमाया था।
मिताली राज
मिताली राज की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में साल 2006 में पहली बार कोई टेस्ट और टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया था।
मिताली राज
एक इंटरव्यू के दौरान मिताली ने खुलासा किया था कि वह क्लासिकल डांसर बनना चाहती थी। उन्होंने बताया कि तमिल परिवार में जन्म लेने के कारण बचपन में ही क्लासिकल डांस सीखना शुरू कर दिया। 10 साल की उम्र तक मिताली भरतनाट्यम में पारंगत हो गईं थीं।
मिताली राज
मिताली राज की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में साल 2006 में पहली बार कोई टेस्ट और टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया था।
मिताली राज
मिताली टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं। उन्होंने यह कारनामा इंग्लैंड के ख़िलाफ़ साल 2002 में बनाया था। एक समय तक ये महिला क्रिकेट का सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड था। साल 2004 में पाकिस्तान की किरन बलूच ने 242 रन की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड तोड़ा।
मिताली राज