टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ माने जाने वाले खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोलकाता के ईडन गार्डेंस में हो रहे टेस्ट मैच में पांचवे दिन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरते हुए पुजारा ने यह कीर्तिमान बनाया। टेस्ट मैच को पांचों दिन बल्लेबाज़ी करने वाले पुजारा दुनिया के नौवें और तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। हैरत वाली बात यह है कि अब तक तीनों भारतीय बल्लेबाज़ो ने ईडन गार्डेंस के ही मैदान पर रिकॉर्ड बनाया है।
कोलकाता टेस्ट के पहले दिन पुजारा ने पुजारा ने 8 रन, दूसरे दिन नाबाद 39 रन, तीसरे दिन 5 रन, चौथे दिन नाबाद 2 रन और पांचवें दिन 22 रन बनाए। पुजारा से पहले एम एल जयसिम्हा और रवि शास्त्री के नाम पांचो दिन बल्लेबाज़ी करने का रिकॉर्ड है जिसका साक्षी ईडन गार्डेंस ही बना। 57 साल पहले भारतीय बल्लेबाज़ एम एल जयसिम्हा ने ही कोलकाता के मैदान पर यह रिकॉर्ड बनाया था जहां पुजारा ने एक बार फिर इतिहास को दोहराया।
साल 1960 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया कोलकाता टेस्ट के दौरान जयसिम्हा ने टेस्ट मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी की थी। वहीं साल 1984 में रवि शास्त्री ने भी इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में ही ये कारनामा किया था।
Players to have batted on each of the 5 days of a Test match. #INDvSL pic.twitter.com/bZNal0dnV1
— Abhishek Kumar (@abhik2593) November 20, 2017
बता दें कि पहले दिन भारत की ओर से पुजारा ने 52 रनों की अहम पारी खेली थी। इसके बाद पुजारा ने तीन दिन तक बल्लेबाज़ी की। चौथे दिन श्रीलंका टीम के 294 पर ऑल आउट होने के बाद पुजारा को एक बार फिर मैदान पर उतरने का मौका मिला।
भारत की दूसरी पारी की शुरुआत केएल राहुल और शिखर धवन ने की। धवन शतक लगाने से चूक गए और 94 रन आउट हो गए जिसके बाद पुजारा बल्लेबाजी करने आए। दिन खत्म होने तक पुजारा नाबाद बने रहे। पांचवें दिन भारत की पारी को आगे बढ़ाने के लिए राहुल के साथ पुजारा एक बार फिर मैदान पर उतरे और इसी के साथ यह रिकॉर्ड बना।