फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर के शो “कॉफी विद करण” एक बार फिर सुर्ख़ियों में बना हुआ है। इसके पीछे कारण है इस बार शो में टीम इंडिया के दो मशहूर खिलाड़ी, के एल राहुल और हार्दिक पांड्या की बयानबाजी। अपने ही अंदाज में दोनों ने यहां अपनी लाइफस्टाइल, क्रश, और पसंदीदा फिल्में के बारे में बातें कीं।

K L Rahul
इस दौरान अपने निजी जीवन से संबंधित कई बातों का खुलासा किया जिससे उनके प्रशंसक अनजान थे। हालांकि इस दौरान हार्दिक पांड्या ने कई ऐसी बाते कही जो लोगों को नागवार गुजरी जिसके चलते उन्हें प्रशंसकों की नराजगी का सामना करना पड़ा और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होना पड़ा
वैसे इस शो में विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर से बेहतर बल्लेबाज बताना सबसे बड़ा विवादस्पद बयान रहा।

Sachin Tendulkar or Virat Kohli
करण जौहर के रैपिड-फायर राउंड में इन दोनों से जब पूछा गया कि मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली और दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर में से कौन बेहतर बल्लेबाज है तो दोनों ने ही इस सवाल का जवाब देते हुए विराट कोहली का नाम लिया तो राहुल ने भी वक्त जाया किये बगैर कहा ‘मैं विराट कहूंगा’। जबकि पंड्या ने इस सवाल का एक शब्द में जवाब देते हुए कहा- सिर्फ विराट।

Hardik on Mahi
इसके अलावा जब हार्दिक पांड्या और के एल राहुल से पूछा गया कि कोहली और महेंद्र सिंह धोनी में से बेहतर कप्तान कौन है तो दोनों ने धोनी का ही नाम लिया। पांड्या ने कहा, “धोनी इसलिए क्योंकि मैंने उनकी कप्तानी में डेब्यू किया और वो बेहतरीन थे।” वहीं केएल राहुल ने कहा, “उपलब्धियों के आधार पर धोनी बेहतर हैं।”

Hardik on Virat
इस दौरान लोकेश राहुल से पूछा गया कि टीम में किस खिलाड़ी को थैरेपी की जरूरत है तो हार्दिक ने विराट कोहली का नाम लिया। राहुल ने कहा, “मुझे लगता है कि विराट को शांत रहने की जरूरत है। मैं ये बात उनसे लगातार कहता रहता हूं कि वो त्वरित व्यक्ति हैं और कभी भी छुट्टियों के मूड में नहीं रहते उन्हें हमेशा काम, काम और काम करना पसंद है।”

KL Rahul on mother finding out his condom
हार्दिक ने आगे खुलासा करते हुए कहा कि “जब मैं महज 18 साल का था, तब मेरी मां ने मेरे पॉकेट से कंडोम पाया तब पिताजी ने फटकार लगायी लेकिन बाद में पिताजी ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि आप सुरक्षित यौन सबंध बनाते हो।”

Hardik Pandya on girls
हार्दिक पांड्या ने शो के दौरान हुई बातचीत में नीजी जिंदगी को लेकर कई आपत्तिजनक बातें कही, खासकर महिलाओं लेकर। उन्होंने अपने बयान में कहा कि वह लड़कियों से बात करने से ज्यादा उन्हें देखना पसंद करते हैं।

. Hardik Pandya about telling his family about the girls
अपने परिवार के बारे में बोलते हुए हार्दिक ने कहा कि उनका परिवार उनकी यौन गतिविधियों को सहज तौर पर लेते हैं। इस बाबत उन्होंने एक वाकया सुनाया, जब वो अपने माता-पिता के साथ एक पार्टी में गए थे। वहां उन्होंने पार्टी में मौजूद लड़कियों के साथ हार्दिक के “सीन” के बारे में पूछा, जिस पर हार्दिक ने कुछ लड़कियों की ओर इशारा किया और कहा, “ये वाली, ये वाली और ये वाली”।