वैसे तो बीता हुआ हर एक दिन बेहद महत्वपूर्ण होता हैं। 19 दिसंबर का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए इसलिए भी बेहद ख़ास हो जाता हैं क्योंकि आज क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सफलतम कप्तानों में शुमार रिकी पॉन्टिंग का जन्मदिन हैं। रिकी पोंटिंग आज अपना 44 वां जन्मदिन मना रहे हैं। रिकी पॉन्टिंग का जन्म 19 दिसंबर 1974 को ऑस्ट्रेलिया के लाउनसेस्टन, तस्मानिया में हुआ था। ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को आसमान की बुलंदियों तक पहुंचाया। आपको बता दे, रिकी पॉन्टिंग की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम 2003 और 2007 में चैंपियन बनी थी। ऑस्ट्रेलिया को दो-दो विश्वकप जितवाने का श्रेय रिकी पॉन्टिंग को ही जाता हैं। निक नेम पंटर से मशहूर रिकी पोंटिंग अपनी बल्लेबाजी के लिए तो जाने ही जाते साथ ही वे विरोधी टीम के खिलाड़ियों पर तंज कसने के लिए भी बखूबी जाने जाते हैं। पॉन्टिग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट और वनडे क्रिकेट में नंबर एक रही। पॉन्टिंग एक बेहतरीन बल्लेबाज, कप्तान के साथ-साथ उम्दा फील्डर भी थे। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि रिकी पॉन्टिंग दुनिया के सफल कप्तान और बल्लेबाजों में से एक रहे है। आप में से शायद कम लोग ये बात जानते हो कि रिकी पोंटिंग पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ग्रेग कैंपबेल के भतीजे हैं। पोंटिंग ने जून 2002 में रायना केंटोर से शादी की। रिकी पोंटिंग की दो बेटियां और एक बेटा हैं।
विरोधी टीम पर दबदबा बनाने वाले रिकी पोंटिंग का क्रिकेट करियर बेहद उतार-चढाव भरा रहा हैं। रिकी पॉन्टिंग ने साल 1995 में श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। तो इसी साल पॉन्टिंग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे का डेब्यू मैच खेला था। पॉन्टिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 51.85 की औसत से 13378 रन बनाए हैं। जिसमें उनके 41 शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं। बात करे वनडे क्रिकेट करियर की तो रिकी पॉन्टिंग ने 375 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42.03 की औसत के साथ 13704 रन बनाए। रिकी पोंटिंग टेस्ट क्रिकेट में मास्टर-ब्लास्टर के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रिकी पॉन्टिंग ने कप्तान के रूप में 2004 में गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था। ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट श्रृंखला 3-0 से जीती थी।
जानिए क्यों गुस्से में आकर ड्रेसिंग रूम में लगा एलसीडी टीवी ही तोड़ दिया था

Picture Source :- Fox Sport
कहा जाता हैं कि रिकी रिकी पॉन्टिंग को गुस्सा बहुत आता हैं। अपनी हार देखी नहीं जाती। एक बार का फेमस वाकया है कि रिकी पोंटिंग ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैच में रन आउट होने के बाद आग बबूला हो उठे थे और ड्रेसिंग रूम में लगा एलसीडी टीवी ही तोड़ दिया था। रिकी पॉन्टिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक इंग्लैंड के खिलाफ लिड्स में 1997 में लगाया था। इसमें पोंटिंग 127 रन बनाकर आउट हुए थे।पॉन्टिंग अपने डेब्यू टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ 96 रन बनाकर, गेंदबाज चामिंडा वास की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे। रिकी पॉन्टिंग मार्च 2006 में तीन बार किसी टेस्ट की पारी में लगातार शतक मारने वाले विश्व के तीसरे बल्लेबाज बने थे। डॉन ब्रैडमैन के बाद वे दूसरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं, जिनके नाम यह कीर्तिमान है।