‘दिल दिल्ली है’ की पंचलाइन के साथ आईपीएल 2017 का आगाज करने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए अब असल मायनों में दिल दिखाने की बारी है। लीग के 40वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से होगी। आठ मैच में से छह हारकर दिल्ली लीग में आठवें पायदान पर है।
उनका सामना है लीग में तीसरे पायदान पर बैठी सनराइजर्स से। सनराइजर्स प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर चुकी है और उनकी फॉर्म भी जोरदार है। लेकिन दिल्ली की तकदीर कुछ इतर रही है। कप्तान जहीर खान चोटिल हैं, टीम लचर फॉर्म में है, पिछले ही मैच में 67 रन पर पुलिंदा बंध गया था..यानी सितारे पूरी तरह गर्दिश में हैं।
लेकिन दिलेरी के लिए मशहूर दिल्ली के पास बाउंसबैक करने का इससे बेहतर मौका भी नहीं होगा। यहां से कुछ क्षमतावान प्रदर्शन उन्हें न सिर्फ प्लेऑफ की दौड़ में शामिल कर देंगे, बल्कि टीम की साख को भी मजबूत करेंगे। बहरहाल उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होंगे सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर, जिन्होंने पिछले ही मैच में केकेआर जैसी मजबूत टीम के खिलाफ धमाकेदार शतक लगाया था। दिल्ली के लिए वॉर्नर तब और बड़ा खतरा हो जाते हैं, जब डीडी के कप्तान और फ्रंटलाइन बॉलर जहीर खान चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। जहीर की जगह टीम की कमान युवा करुण नायर के हाथ में है।
ऑरेंज आर्मी के ही पास हैं ऑरेंज और पर्पल कैप
दिल्ली का सामना एक ऐसी टीम से है, जिसके पास इस वक्त ऑरेंज कैप और पर्पल कैप दोनों हैं। ऑरेंज कैप फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (459 रन) के पास है। जबकि पर्पल कैप सनराइजर्स के ही तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (20 विकेट) के पास है।
पिछले मुकाबलों में सनराइजर्स भारी
अब तक दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल इतिहास में नौ मुकाबले हुए हैं। इनमें से छह मुकाबले सनराइजर्स ने जीते हैं, जबकि तीन मैच डेयरडेविल्स ने। आईपीएल 2017 में भी दोनों की एक भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें सनराइजर्स ने दिल्ली को पटखनी दी थी।
संभावित प्लेइंग 11 :
दिल्ली डेयरडेविल्स – संजू सैमसन, सैम बिलिंग्स, मार्लोन सैमुअल्स, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, करुण नायर (कप्तान), क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, शाहबाज नदीम/जयंत यादव, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी।
सनराइजर्स हैदराबाद – डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियम्सन, युवराज सिंह, मोइस हेनरिक्स, नमन ओझा, बिपुल शर्मा/दीपक हुडा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज।
टॉकिंग प्वाइंट :
- कोटला का कलंक – अब तक फिरोजशाह कोटला पर सनराइजर्स और डेयरडेविल्स दो बार भिड़े हैं। दोनों बार मेजबानों को हार मिली।
- पिछले साल, दिल्ली उस्ताद – आईपीएल 2016 में इन दोनों टीम के बीच हुए दोनों मुकाबलों में दिल्ली ने जीत हासिल की थी।
- जागो कप्तान – करुण नायर ने 12.71 की एवरेज और 90.81 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। अब वो कप्तान हैं, तो आगे बढ़कर बल्ले से भी टीम का नेतृत्व करना होगा.
- ‘फिरकी मास्टर’ मिश्रा – डीडी के स्पिनर अमित मिश्रा ने शिखर धवन के खिलाफ 6.85, जबकि डेविड वॉर्नर के खिलाफ 6.72 की किफायती इकॉनमी से रन दिए हैं।