भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले गए छठे और आखिरी वनडे में कप्तान विराट कोहली की 129 रनों की शतकीय पारी की बलबूते भारतीय टीम ने मेजबान को 8 विकेट से मात देते हुए सीरीज़ पर 5-1 से कब्जा किया। कोहली के शतक के अलावा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। धोनी को भले ही सीरीज़ में ज्यादा बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला लेकिन विकेट के पीछे माही उसी चपलता और फु्र्ती के साथ दिखाई दिए जिसके लिए वह जाने जाते हैं। छठे वनडे में हाशिम अमला का शिकार करते ही धोनी के नाम सबसे बड़ा रिकॉर्ड हो गया है।
धोनी ने विकेट के पीछे रहते हुए साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला को अपना 600वां शिकार बनाया। अमला ने शार्दुल ठाकुर की लेग साइड से बाहर जाती गेंद पर धोनी को अपना कैच थमाया। अमला का कैच लेते ही धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 600 कैच पूरे कर लिए।
अमला को बनाया 600वां शिकार
अपना 600वां शिकार करते ही धोनी दुनिया के सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपरों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। धोनी के 600 कैच के साथ वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। धोनी ने 256 कैच टेस्ट में, 297 कैच वनडे में और 47 कैच टी 20 क्रिकेट में लिए हैं।
सबसे ज्यादा कैच लेने वाले तीसरे विकेटकीपर
इस लिस्ट में सबसे ऊपर साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर हैं। बाउचर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 467 मैचों में 952 कैच लपके हैं।
बाउचर के नाम 952 कैच
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने 396 मैचों में 813 कैच पकड़े हैं।
एडम गिलक्रिस्ट ने 813 कैच लपके हैं
वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हिली के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के 287 मैचों में 560 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड है।
इयान हिली के नाम 560 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड
श्रीलंका के सबसे सफल कप्तानों में से एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार संगकारा ने 594 मैचों में 609 कैप लपके हैं।
कुमार संगकारा ने 594 मैचों में 609 कैप लपके हैं
साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से माही चूक गए हैं। सीरीज़ से पहले उन्हें 10,000 रन पूरे करने के लिए 102 रनों की दरकार थी। लेकिन 6 मैचों के चार मैचों में बल्लेबाज़ी करने वाले धोनी केवल 69 रन ही बना सके। उन्हें 10,000 रन पूरे करने के लिए अब महज़ 33 रनों की जरुरत है।
10,000 रन पूरे करने से 33 रन दूर माही