आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़ तो बहुत हैं लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल के इतिहास में एकमात्र ट्रिपल हैट्रिक लेने खिलाड़ी भी भारतीय है। वहीं अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए जाने वाले रोहित शर्मा और सिक्सर किंग भी गेंद से कमाल दिखा चुकें हैं। आईये जानते हैं आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले 8 भारतीय गेंदबाज़ों के बारे में।
युवराज सिंह की तरह किंग्स इलेवन पंजाब से अक्षर पटेल भी हैट्रिक ले चुके हैं। उन्होंने गुजरात लायंस के खिलाफ खेलते हुए दिनेश कार्तिक, ड्येन ब्रॉवो और रवींद्र जडेजा को आउट कर 2016 आईपीएल की पहली और आखिरी हैट्रिक लेने के कारनामे को अंजाम दे चुकें हैं।
अक्षर पटेल
मैच फिक्सिंग के मामले में फंस चुके अजित चंडिला भी आईपीएल में हैट्रिक ले चुकें हैं। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए चंडिला ने पुणे वॉरियर्स के जैसी राइडर, सौरव गांगुली, और रॉबिन उथप्पा का लगातार विकेट लिया था।
अजित चंडिला
क्या आपको पता है भारत के धाकड़ बल्लेबाज़ और आईपीएल सीजन 2 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाड़ी रोहित शर्मा हैट्रिक भी चुकें हैं। रोहित ने यह कारनामा मुंबई इंडियंस के खिलाफ साल 2009 में किया था । पार्ट टाइम बोलिंग करने वाले रोहित शर्मा को जब कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने गेंदबाज़ी करने का मौका दिया तो रोहित ने अपनी फिरकी से सबको घुमाकर रख दिया। रोहित शर्मा ने मुंबई के 2 विकेट 103 रन के स्कोर पर और 1 विकेट 108 रन पर झटका । ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पिछले दो विकेट उन्होंने अपने पिछले ओवर के आख़िरी दो गेंदों पर लिया था।
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह गेंदबाज़ी की दुनिया में भी कमाल कर चुकें हैं। युवराज ने यह कारनामा साल 2009 में कर दिखाया । खास बात ये है कि युवराज ने IPL में एक नहीं बल्कि दो बार अपनी खतरनाक स्पिन गेंदबाज़ी के दम हैट्रिक ली है। साल 2009 में युवराज ने पहली हैट्रिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ और डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ अपनी दूसरी आईपीएल हैट्रिक ली थी।
युवराज सिंह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की ओर से तेज़ गेंदबाज़ प्रवीण कुमार भी हैट्रिक ले चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक मैच में प्रवीण ने डैमिन मॉर्टिन, सुमित नारवाल और पारस डोगरा का विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की थी।
प्रवीण कुमार
आईपीएल के इतिहास में पहली बार हैट्रिक लेने का कारनामा करने वाले खिलाड़ी का नाम है लक्ष्मीपती बालाजी। बालाजी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ़ से खेलते हुए साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हैट्रिक ली थी। बालाजी ने जादुई गेंदबाजी करते हुए इरफ़ान पठान, पीयूष चावला और वी आर वी सिंह को अपना शिकार बनाया। उस वक़्त पंजाब की टीम को 4 गेंदों पर 19 रन की जरुरत थी पर बालाजी के उम्दा गेंदबाज़ी के आगे पंजाब के शेर ढेर हो गए और जीत चेन्नई की हुई ।
लक्ष्मीपती बालाजी
लेग स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल में तीन बार हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी है। टी-20 फॉर्मेट में यह नया विश्व रिकॉर्ड है। मिश्रा ने तीन अलग-अलग टीमों की तरफ से खेलते हुए हैट्रिक ली है। ऐसा करने वाले वो एकमात्र खिलाड़ी हैं । मिश्रा ने आईपीएल के पहले सीजन 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए डेक्कन चार्जस हैदराबाद के खिलाफ हैट्रिक ली थी। मिश्रा ने फिर 2011 में डेक्कन चार्जस की तरफ से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा कर दिखाया । साल 2013 में मिश्रा ने तीसरी बार हैट्रिक लेकर इतिहास रचा। सनराइजर्स के खिलाफ खेलते हुए मिश्रा ने पारी के 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार, राहुल शर्मा और अशोक डिंडा को लगातार तीन गेंदों पर आउट करते हुए इस सीज़न की दूसरी और आईपीएल की 11वीं हैट्रिक ली।
अमित शर्मा
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉर्न की खोज़ कहे जाने वाले प्रवीण तांबे ने आईपीएल साल 2014 के में राजस्थान रायल्स की तरफ से अपनी पहली हैट्रिक ली थी। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ खेलते हुए मनीष पांडे, यूसुफ पठान और रॉयन टेन को आउट कर हैट्रिक पूरी की।
प्रवीण तांबे