आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई मुंबई तीन बार खिताब जीतने की हैट्रिक लगा चुकी है। आईपीएल 2013, 2015 और 2017 में टीम खिताब जीतने के अलावा 2011 में चैंपियंस लीग टी20 की ट्रॉफी पर भी कब्जा कर चुकी है। लेकिन क्या आप जानते हैं मुंबई के तीन बार खिताब पर कब्जा करने में सबसे ज्यादा योगदान कौन से खिलाड़ियों का है। हमने तीन सीजनों का आकलन किया और जाना है कि मुंबई को विजेता बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में। अगर इस सीजन भी मुंबई इन बेस्ट खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरती है तो शायद उसे चौथी बार खिताब जीतने की सबसे बड़ा दावेदार माना जा सकता है। आईये जानते हैं मुंबई को तीन बार खिताब दिलाने में कौन से खिलाड़ियों का रहा सबसे बड़ा योगदान।
मुंबई के तीन बार खिताब जीतने में रोहित बतौर कप्तान ही नहीं बल्कि टीम के लिए सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ साबित हुए। रोहित तीनों सीजनों में कभी दूसरे तो कभी तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते दिखे। बतौर कप्तान रोहित ने बल्लेबाजी क्रम पर नहीं बल्कि रन बनाने पर जोर दिया। रोहित ने 52 मैचों की 51 पारियों में 32.21 की औसत से सबसे ज्यादा 1353 रन बनाए जिसमें 10 अर्द्धशतक शामिल हैं।
रोहित शर्मा
आप भी पार्थिव पटेल का नाम सुनकर चौंक गए होंगे लेकिन मुंबई को खिताब दिलाने में उनका योगदान अमूल्य है। तीनों सीजनों की बात करें तो पार्थिव ने 30 मैचों में 25.31 की औसत से 754 रन बनाए हैं। इसके अलावा टीम के लिए विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने 13 कैच और 5 स्टपिंग की।
पार्थिव पटेल
चौथे नंबर पर हैं वेस्टइंडीज के एक और धुंरधर खिलाड़ी लेंडल सिंमस, जो मुंबई के ओपनिंग करने से लेकर कई स्थानों पर बल्लेबाज़ी कर चुकें हैं। टॉप पांच बल्लेबाज़ो की बात करें तो सिंमस का रन बनाने का औसत सबसे बढ़िया हैं। उन्होंने 20 मैच में 35.63 की औसत से 677 रन बनाए हैं।
लेंडल सिंमस
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मिशेल जॉनसन का मुंबई इंडियंस के लिए अहम योगदान रहा है। उन्होंने 22 मैच में 7.14 की इकोनॉमी के साथ 31 विकेट झटके हैं।
मिशेल जॉनसन
श्रीलंका के दिग्गज़ तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा भले अपने करियर के अंतिम दौर में हो लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए इस गेंदबाज़ का सफर शानदार रहा है। मुंबई के सबसे अनुभवी खिलाड़ी ने तीन सीजन के दौरान कुल 44 मैच में 55 विकेट झटके। इस दौरान उनका इकोनॉमी 7.60 रहा।
लसिथ मलिंगा
पांच गेंदबाज़ और पांच बल्लेबाज़ के बाद एक खिलाड़ी जिसके योगदान को नहीं भूला जा सकता है वो है स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या। हार्दिक पांड्या टीम के वो खिलाड़ी हैं जो हर क्षेत्र में अव्वल रहे हैं। बल्ले और गेंद के अलावा फील्ड पर जबरदस्त फील्डिंग से इस खिलाड़ी ने अपनी पहचान बनाई और आज टीम इंडिया में नियमित तौर पर हर फोर्मेट में जगह बना चुकें हैं। मुंबई की खिताबी हैट्रिक में पांड्या ने कुल 27 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 30.16 की औसत से 362 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाज़ी करते हुए उनके नाम 7 विकेट हैं। पांड्या मुंबई के लिए मैच जिताऊ प्लेयर के तौर पर जाने जाते हैं। शायद यही वजह है कि मुंबई ने रोहित के बाद अपने इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को रिटेन करने का फैसला किया।
हार्दिक पांड्या
सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में दूसरा नाम है दुनिया के बेस्ट ऑलरांउडर खिलाड़ी कहे जाने वाले कीरॉन पोलार्ड का है। पोलार्ड ने भले कभी मुंबई के लिए ओपनिंग नहीं की लेकिन उन्हें मध्यक्रम का सबसे मजबूत बल्लेबाज़ माना जाता है। पोलार्ड 51 मैच की 48 पारियों में 36.00 की औसत से 1224 रन बनाने के साथ रोहित के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पोलार्ड ने इस दौरान 8 अर्द्धशतक जमाए। वहीं बतौर ऑलराउंडर पोलार्ड ने गेंदबाज़ी करते हुए 13 विकेट भी लिए हैं।
कीरॉन पोलार्ड
तूफानी बल्लेबाज़ी करने वाले युवा खिलाड़ी अंबाती बल्लेबाज़ों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं। अंबाती रायडू बल्लेबाज़ होने के साथ एक विकेटकीपर भी हैं हालांकि बतौर बल्लेबाज़ उनका योगदान अमूल्य रहा है। रायडू ने अब तक तीनों सीजन मिलाकर 39 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 27.75 की औसत से 637 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्द्धशतक निकले।
अंबाती रायडू
न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाद मिशेल मैकलेनगेन गेंदबाज़ों की लिस्ट में 26 मैचों में 37 विकेट लेने के साथ तीसरे नंबर पर हैं। हालांकि वो थोड़े महंगे साबित हुए हैं। तीनों सीजन को मिलाकर उनकी इकोनॉमी 8.84 है।
मिशेल मैकलेनगन
मुंबई इंडियंस ने भले ही हरभजन सिंह को रिटेन नहीं किया हो लेकिन वह टीम के सबसे किफायती गेंदबाज़ हैं जो बल्लेबाज़ को रन बनाने का मौका नहीं देते। वहीं 45 मैच में 50 विकेट लेने के साथ हरभजन विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी 6.95 रहा।
हरभजन सिंह
मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद ही जसप्रीत बुमराह का चयन टीम इंडिया में हुआ था। मुंबई इंडियंस ने अपने डेथ ओवर स्पेशलिस्ट को रिटेन करके बेहतरीन फैसला लिया है। बुमराह ने तीनों सीजन मिलाकर 22 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 8.53 की इकोनॉमी से 26 विकेट झटके हैं।
जसप्रीत बुमराह