न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में मात्र 58 रन पर ऑलआउट हो गयी है। इसके साथ ही इंग्लैंड के नाम और अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है। ऐसा छठी बार हुआ है, जब इंग्लिश टीम 60 रन के अंदर ही ऑलआउट हो गयी है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का न्यूनतम स्कोर 45 रन है, जबकि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उनका ये न्यूनतम स्कोर है। जानें इससे पहले कब-कब न्यूज़ीलैंड 60 रन का आंकड़ा नहीं पार कर पाया है:
28 जनवरी 1887 में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 45 रन पर ऑलआउट हो गयी थी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ टर्नर और फेरिस ने इस मैच में क्रमश: 6 और 4 विकेट लिए थे। हालांकि ये मैच इंग्लैंड ने 13 रन से जीत लिया था।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1887
पोर्ट ऑफ़ स्पेन में हुए इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड को दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 46 रन पर ऑलआउट कर दिया था। इस मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 194 रन बनाने थे, लेकिन कर्टली एम्ब्रोस और कर्टनी वाल्श ने क्रमश: 6 और 3 विकेट लेकर विंडीज को जीत दिला दी।
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, 1994
4 फरवरी 2009 को वेस्टइंडीज के किंग्सटन, जमैका में हुए मैच में इंग्लैंड को विंडीज ने चौथी पारी में जीत के लिए 74 रन का लक्ष्य रखा था। लेकिन जेरोम टेलर, सुलेमान बेन और फिडेल एडवर्ड्स ने क्रमश: 5, 4 और 1 विकेट लेकर इंग्लैंड को 51 रन पर ऑलआउट कर दिया था।
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, 2009
1948 में ऑस्ट्रेलिया एशेज खेलने इंग्लैंड दौरे पर गयी थी, जहां ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 52 रन पर ऑलआउट हो गयी थी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ लिंडवाल, मिलर और जॉनसटन ने क्रमश: 6, 2 और 2 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला 149 रन से जीत लिया था।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1948
लॉर्ड्स के मशहूर मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में 53 रन पर ऑलआउट कर दिया था। 1888 में हुए इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की भी दूसरी पारी 60 रन पर सिमट गयी थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला 61 रन से जीत लिया था।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1888
22 मार्च दिन वृहस्पतिवार को न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को पहली पारी में 58 रन पर समेट दिया। ये मैच न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड में खेला जा रहा है। जिसमें कीवी तेज गेंदबाज़ ट्रेंट बौल्ट और टिम साउथी ने क्रमश: 6 और 4 विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड, 2018