लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 8 विकेट से करारी मात दी। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने वाली इंग्लिश टीम ने भारतीय टीम को 50 ओवर में सिर्फ 8 विकेट पर 256 रन बनाने दिया। जवाब में इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 2 विकेट खोकर आराम से हासिल कर लिया, कप्तान मॉर्गन नाबाद 88 और जोए रुट ने नाबाद 100 रन बनाए। इस दौरान भारतीय गेंदबाजी पूरी तरह से पटरी से उतरी नजर आई, भुवनेश्वर कुमार ने चोट के बाद वापसी की लेकिन वह अपने खेल से कोई अंतर नहीं डाल पाए। जेम्स विंस रन आउट हुए और एकमात्र विकेट जॉनी बेयरेस्टो का शारदुल ठाकुर ने लिया। इस मैच में हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और चहल एक भी विकेट नहीं ले पाए। वहीं भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान कोहली ने 71, धवन 44 और धोनी 42 रन के अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।
जानें आखिर भारतीय टीम क्यों हार गईः
रोहित-रैना की खराब बल्लेबाजी
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में नाबाद शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई थी, उसके बाद वह दोनों मुकाबलों में बल्ले से योगदान देने में असफल रहे। इस मैच में तो वह सिर्फ 2 रन ही बनाने में कामयाब हुए। जिसकी वजह से भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। वहीं अगर बात सुरेश रैना की करें तो उन्हें इस सीरीज में दूसरी बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला। लेकिन जहां दूसरे मैच में वह 46 रन बनाने में कामयाब हुए थे, तो वहीं इस निर्णायक मुकाबले में वह सिर्फ एक रन ही बना सके।
भारतीय टीम की धीमी बल्लेबाजी
हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि एक अच्छे लक्ष्य से टीम 20 से 30 रन दूर रह गई। जिसकी वजह से बल्लेबाजों की धीमी बल्लेबाजी रही, क्योंकि रोहित शर्मा ने 2 रन 18 गेंदों में बनाए। जबकि धोनी ने 66 गेंदों में 42 रन बनाए।
इंग्लिश गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी
विली व आदिल ने भारत के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, जबकि मार्क वुड ने 10 ओवर में सिर्फ 30 रन देकर रोहित शर्मा को आउट भी किया। इन गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों की एक न चली।
मॉर्गन-रूट की साझेदारी
इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन और जोए रूट ने तीसरे विकेट लिए अटूट 186 रन की साझेदारी करके भारतीय टीम को मुकाबले से पूरी तरह से बाहर कर दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने 74 रन के बाद इंग्लैंड की पारी को संभाला और अंत तक डटे रहे।
भारतीय गेंदबाजी रही खराब
भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या ने इस मैच में कुल 22.3 ओवर की गेंदबाजी की। जिसमें अंग्रेजों ने एक विकेट गवांकर 139 रन बनाए, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज किस तरह निष्प्रभावी रहे।