तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से मात देकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंटब्रिज नाटिंघम में हुए इस पहले मैच के हीरो कुलदीप यादव (25 रन देकर 6 विकेट) और रोहित शर्मा (नाबाद 137 रन) रहे। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने सधी हुई शरुआत की, कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की जिसकी वजह से इंग्लैंड की टीम 268 रन पर ऑलआउट कर दिया। इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर 53 और बेन स्टोक्स 50 ने सबसे ज्यादा रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के धुआंधार नाबाद 137 रन और विराट कोहली के 75 रन की बदौलत दो विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की पिछले 10 मैचों में ये वनडे अंतर्राष्ट्रीय में 8वीं जीत है, जबकि इंग्लैंड को पिछले 10 मुक़ाबलों में तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है।
जानें भारतीय टीम की जीत की पांच वजहः
कुलदीप यादव का सिक्सर
कुलदीप यादव ने वनडे अंतर्राष्ट्रीय में पहली बार 6 विकेट झटके, जिसकी बदौलत इंग्लिश बल्लेबाजों पर भारतीय टीम ने दबाव बनाकर रखा। कुलदीप ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले और एकमात्र चाइनामैन गेंदबाज़ बने। उनसे पहले ब्रेड हाग ने 32 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
रोहित शर्मा सैकड़ा
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में शतकीय पारी खेली। आखिरी टी-20 मुकाबले में शतक लगाने वाले रोहित ने वनडे में भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखा। वनडे क्रिकेट में रोहित का ये 18वां शतक है।
विराट कोहली की गंभीर पारी
भारत के कप्तान ने अपनी गंभीरता का परिचय देते हुए संतुलित 75 रन की पारी खेली। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 167 रन की साझेदारी निभाकर भारत को मजबूती प्रदान की। जिसकी वजह से भारतीय टीम ने मुकाबला बेहद आसानी से जीत लिया।
इंग्लैंड की फ्लॉप बल्लेबाजी
इंग्लैंड की बल्लेबाजी इस मैच में बेहद खराब रही और उनकी गलतियों का सबसे ज्यादा फायदा कुलदीप को हुआ। जोस बटलर की पारी में थोड़ा विश्वास दिखा बाकी किसी बल्लेबाज में वह बात नहीं दिखी जो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखने को मिली थी। हालांकि सलामी बल्लेबाजों ने इंग्लैंड को अच्छी शुरूआत दिलाई थी।
खराब गेंदबाजी
इंग्लैंड की गेंदबाजी की बात करें तो उनके तेज गेंदबाजों ने भारतीय तेज गेंदबाजों की तुलना में किफायती गेंदबाजी की है। जो अंतर देखने को मिला है, वह स्पिनर्स की गेंदबाजी में रहा है। भारत के कुलदीप यादव ने जहां 10 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट लिए हैं, तो वहीं मोईन अली ने 8.1 ओवर में 60 रन बने और उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली।