क्या आपको याद है 30 मई 2014 को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल क्वालिफायर-2 का मैच। चैन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेविन पंजाब के बीच खेले गए इस मैच में भले ही सहवाग के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत पंजाब 24 रनों से जीत गया हो पर मैच के बाद पंजाब की टीम ओनर प्रिति के चेहरे पर वो खुशी नहीं थी जिसके लिए वो जानी जाती हैं।
दरअसल यही वो मैच था जिसमें कुछ ऐसा हुआ था कि इसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री और आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की ओनर प्रीति जिंटा ने अपने पूर्व प्रेमी और टीम के को-ओनर नेस वाडिया पर गाली-गलौज और शारीरिक शोषण के आरोप लगाए। मुंबई की हाइ सोसाइटी का अभिन्न हिस्सा रहे वाडिया परिवार ने दावा किया है कि दोनों में जुबानी जंग की वजह यह थी कि प्रीति ने नेस की मम्मी मॉरीन और भतीजे के लिए आरक्षित सीट से उठने से इनकार कर दिया था क्योंकि प्रीति उनके करीब नहीं बैठना चाहती थी।
नेस का जन्मदिन होने की वजह से वाडिया परिवार उस दिन देर से आया था। जब वे लोग आए तो उनकी सीटें प्रीति और उनके साथियों ने घेरी हुई थीं। अपनी मम्मी को 20 मिनट तक खड़े देख नेस ताव खा गए और उन्होंने प्रीति को सिर्फ बातें सुनाई। कहा जाता है कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर उस समय वीआइपी एनक्लोजर में बैठे थे और नेस वाडिया की बदतमीजी उन्हें भी झेलनी पड़ी। तत्कालीन आईपीएल सीओओ सुंदर रमण ने पुष्टि की कि प्रीति ने उनसे मौखिक शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने जानकारी देने से इनकार कर दिया क्योंकि उनके सामने घटना नहीं हुई। प्रीति को उन्होंने बाद में इसका हल निकालने का आश्वासन जरूर दिया था।
इस मामले में आगे कारोबारी दानिश कनौजिया और वानखेड़े स्टेडियम के अन्य कर्मचारियों ने भी चश्मदीद गवाह के तौर पर बयान दिए। जानी-मानी पत्रकार तवलीन सिंह और शोभा डे ने तो गाली-गलौज से महिलाओं की रक्षा के लिए बहस तक कर डाली।