क्रिकेट का खेल तभी रोमाचंक बनता है, जब बल्लेबाजी कर रही टीम या फिर गेंदबाजी कर रही टीम मैदान के भीतर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है। क्योंकि ऐसे में या तो गेंदबाजी कर रही टीम के बॉलर अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं या फिर बल्लेबाजी कर रही टीम के बल्लेबाज गेंद को लगातार सीमा रेखा के पार पहुंचा रहे होते हैं। ऐसे में मैदान पर कभी-कभी ऐसी स्थिति भी आती है कि विकेट पर मौजूद बल्लेबाज को रनर की जरूरत पड़ जाती है। आज हम आपको मैदान में रनर के मौजूद होने के दौरान के ही पांच मजेदार किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं।
जब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भूल गए कि मैदान पर रनर भी मौजूद है
यह मौका था ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ट्रेंटब्रिज में खेले जा रहे मैच का। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज इयान हिली मैदान पर जब बल्लेबाजी कर रहे थे,तभी वो विपक्षी टीम की घातक बल्लेबाजी के आगे अपना घुटना चोटिल कर बैठे। हिली ने अपने कप्तान डेविड गॉवर को मैदान पर रनर को भेजने के लिए कहा, जिसके बाद मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के डीन जोन्स को भेजा गया। डीन जोन्स हिली की जगह बहुत खूबी से रनर की भूमिका निभा रहे थे लेकिन अगली कुछ गेंद बाद हिली भूल गए कि उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक रनर को भेजा हुआ है और वे डीन के साथ ही एक दिशा में रन के लिए दौड़ने लगे। वहीं बीच पिच में उन्हें याद आया कि डीन उनकी तरफ से दौड़ रहे हैं। हालांकि वे अपने आप को संभालते हुए बीच में से ही वापस क्रिज की तरफ दौड़ कर आए और अपना विकेट संभाला।
जब मैदान में एक साथ आ गए चार बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 2003 में गुयाना में टेस्ट मैच खेला जा रहा था। जिसमें वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल अपने शतक के पहले ही अपना घुटना चोटिल कर बैठे। वहीं बल्लेबाजी के दूसरे छोर पर मौजूद रिडली जेकब्स को भी कमर में तकलीफ होने लगी। इसके बाद मैदान में दोनों खिलाड़ियों के लिए टीम ने रनर को भेजा। यह मामला क्रिकेट इतिहास में सबसे चर्चित था। इन दोनों ही बल्लेबाजों के लिए रनर के रूप में मर्लोन सैम्युअल्स और वॉवेल हाइंड्स को भेजा गया था। हालांकि यह पार्टनरशिप ज्यादा देर तक नहीं चल पाई और यह मैच वेस्टइंडीज हार गया था।
जब राणातुंगा को कह दिया मोटा
यह बात है 1996 में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे मैच की। इस मैच में श्रीलंका के तत्कालीन कप्तान अर्जुन राणातुंगा और ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर इयान हिली के बीच सीरीज के फाइनल मैच में झड़प हो गई। इस मैच में राणातुंगा जब पिच पर बैटिंग करने पहुंचे तो उन्होंने अपने शरीर में खिंचाव की शिकायत की और मैदान पर एक रनर को बुलाने के लिए कहा। वहीं जब पास में ही मौजूद हिली ने यह बात सुनी तो वह भड़क गए। उन्होंने तैश में आकर राणातुंगा से कहा कि तुम मोटे हो इसलिए तुम्हें कोई रनर नहीं मिलेगा, अस्वस्थ। वहीं हिली के यह कमेंट पास करने के बाद दोनों के कमेंट चैनल 9 के स्टंप माइक्रोफोन में रिकॉर्ड हो गए। वहीं राणातुंगा की इस शिकायत के बाद उनके रनर सनथ जयसूर्या मैदान पर आ गए। वहीं राणातुंगा उस मैच में मात्र 9 रन पर आउट हो गए थे।
जब रनर की वजह से रोई विपक्षी टीम
साल 2010 में समरसेट और हैंपशायर के बीच टी-20 के फाइनल मैच में डेनियल क्रिस्टियान ने पैरों में समस्या के चलते अपनी ही टीम के जिमी एडम्स को पिच पर रनर के रूप में बुलवाया। वहीं जब अंतिम दो गेंदे शेष रह गईं थीं, तो क्रिस्टियन चूक गए और वह लेग बाई का रन दौड़ने लगे। वहीं क्रिस्चियन अपने रनर के साथ एक ही दिशा में भाग रहे थे। इस गेंद में सोमरगेट के खिलाड़ी एल्बीडब्ल्यू की अपील कर रहे थे, ऐसे में वे यह भूल गए कि अपनी क्रीज छोड़ चुके क्रिस्चियन को विकेटकीपर एंड में थ्रो मारकर रनआउट कर दिया जाए। हालांकि बाद में इस मैच का रिजल्ट नहीं निकला और मुकाबला टाई हो गया।