क्रिकेट के ‘महाकुंभ’ का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है। फैंस अपनी-अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने में लग गए हैं। इंग्लैंड और वेल्स के मैदानों में हो रहा यह 12वां विश्व कप कई मायनों में बहुत खास है। इसमें शामिल हो रही 10 टीमें 44 साल के क्रिकेट विश्व कप इतिहास में दूसरी बार राउंड रॉबिन फॉर्मेट में यह टूर्नामेंट खेल रही हैं। दुनियाभर से फैंस इस रोमांचक टूर्नामेंट को देखने के लिए पहुंचे हुए हैं। ऐसे में क्रिकेट के जन्मदाता और फैशन और स्टाइल के देश में आपका भी स्टाइल में ड्रेसअप होना जरूरी हो जाता है।
ऐसे में अगर आप कनफ्यूज़ हैं कि मैच देखने के लिए मैदान में जाते हुए क्या पहने तो हमारे इन टिप्स को फॉलो करें। दरअसल, हम यहां आपके साथ कुछ अलग-अलग अंदाज़ के ड्रेस लुक साझा कर रहे हैं। इन्हें पहनकर आप स्टेडियम में जाने के लिए मिनटों में तैयार हो सकते हैं। इनमें से चाहे जो भी ड्रेस आप अपने सूटकेस में रखकर इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे, वह आपको कूल लुक देगा। तो आइए एक नज़र इनको देख लीजिए और फिर विचार कीजिए कि आपके लिए कौन सा सही रहेगा।

Pair a long jacket/coat with trousers (Source: Pinterest)
एक लम्बी जैकेट
यूनाइटेड किंगडम में इस वक्त क्योंकि ठंड का मौसम है। ऐसे में आप चाहे जो भी ड्रेस पहनें, आपको ठंड से बचने के लिए कुछ गर्माहट के लिए जरूरी हो जाता है। ऐसे में आपके लुक को बढ़ाने के साथ-साथ ठंड से बचाने में लम्बे कोट से बेहतर कुछ और नहीं हो सकता है। आप इसे एक जींस, टॉप और स्कार्फ के साथ आराम से पहनकर सबसे जुदा नज़र आ सकती हैं।

Sweater dress (Source: Pinterest)
स्वेटर वाली ड्रेस
स्टाइल के लिए स्वेटर ड्रेस भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके लिए आपको बस अपने साइज से थोड़ा बड़ा स्वेटर खरीदना होगा। जो आपके घुटनों तक पहुंचता हो। इसके बाद इसे पहने और नीचे लम्बे बूट कैरी करें। स्वेटर पर एक बेल्ट बांधे जो कि इसे स्टाइलिश और आरामदायक बना देगा। यह निश्चित तौर पर आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

Oversized sweatshirts with leggings (Source: Pinterest)
कैजुअल स्वेटर
इससे बेहतर तो कुछ और हो ही नहीं सकता। आप अगर मिनटों में तैयार होना चाहती हैं तो बस आपको केंडल जेनर के इस लुक को अपनाना होगा। वह एक मशहूर सेलेब्रिटी हैं। उन्हें इस कैजुअल लुक में कई बार देखा गया है। आपके लिए अच्छी बात यह है कि इस लुक में हमेशा वो बहुत खूबसूरत नज़र आती हैं। ऐसे में आप नीचे लैगिंग्स पहने और पैरों में स्नीकर डालकर ऊपर टॉप की जगह एक ओवर साइज्ड स्वेट शर्ट डालें। बस इतना करके आप स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Printed frame sunglasses (Source: Pinterest)
स्टाइलिश चश्मा
आपकी हर ड्रेस के साथ आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम एक अच्छा चश्मा कर सकता है। ऐसे में इसे अपने साथ ले जाना बिल्कुल भी न भूलें। यह आपको मैदान में धूम से तो बचाएगा ही साथ ही आपके चेहरे को एक खूबसूरत लुक भी देगा। ऐसे में उस फ्रेम के चश्में को पसंद करें जो आप पर सबसे अच्छा लगे।

Scarves (Source: Pinterest)
स्कार्फ
जाड़े के लिए स्कार्फ उन एक्ससरीज़ में आता है, जो जरूरी न होते हुए भी जरूरी हो जाता है। क्योंकि इसे आप हर तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर स्टाइलिश लुक पाना है तो ब्लेज़र या स्वेटर के ऊपर इसे फोल्ड करके गले में डालकर ट्राई करें। यकीन मानिए आपकी स्टाइल देखने लायक होगी। वहीं यूनाइटेड किंगडम जाकर वहां के स्टेडियम में मैच देखते हुए ये सबस स्टाइल अपनाना आपके लिए और भी अधिक अच्छा होगा। अगर आपको इनमें से कोई भी ड्रेसअप स्टाइल पसंद आए तो जरूर ट्राई करें और खूबसूरत दिखें।