किसी भी व्यक्ति के जीवन में मां के बाद पिता का सबसे बड़ा योगदान होता है। वैसे तो पिता को याद करने के लिए कोई खास दिन नहीं होता है, लेकिन दुनिया के ज्यादातर देशों में जून महीने के तीसरे संडे को फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे 17 जून को मनाया जा रहा है और आम लोगों की तरह खेल जगत की हस्तियों ने भी अपने पिता के प्रति अपना प्यार सोशल मीडिया के जरिए वयक्त किया और फैंस को शुभकामनाएं दी। देखिये ये तस्वीरें….
भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक पुराना फैमिली फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “”मेरे पहले हीरो, आप हमेशा मेरी प्रेरणा रहेंगे। माई डेड फादर्स डे।”
आपको बता दें कि सचिन के पिता का नाम रमेश तेंदुलकर था। सचिन को क्रिकेटर बनाने में उनका अहम योगदान रहा था। 1999 वर्ल्ड कप के दौरान उनके पिता का निधन हो गया था।
सचिन तेंदुलकर
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने लिखा, मेरे पिता ने मुझे दुनिया वो महान गिफ्ट दिया है जो कोई और नहीं दे सकता। वह मेरे पर विश्वास करते हैं। धन्यवाद पापा। हैप्पी फादर्स डे।
पृथ्वी शॉ
भारत के पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह ने अपनी बेटी और पिता फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,”पिता बनना अब तक की सबसे बड़ी फीलिंग्स में से एक है। मेरी दुनिया को पूरा करने के लिए पिताजी और ईरा धन्यवाद। फादर्स डे की शुभकामना!”
आरपी सिंह
भारत के पहलवान योगेश्वर दत्त ने अपने बचपन का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “अगर ईश्वर का रूप देखना है तो एक बार अपने ईश्वर समान माता पिता को देख लेना। हैप्पी फादर्स डे।”
योगेश्वर दत्त
भारतीय हॉकी टीम के ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ एक तस्वीर अपलोड की और लिखा, “वो आदमी जिसने मुझे बनाया है, # हैप्पी फादर्स डे पिताजी!”
रूपिंदर पाल सिंह
हरभजन सिंह ने अपने पिता और बेटी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “आपके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद पिताजी, आप हमेशा हमारे दिल में हैं।#HappyFathersDay
हरभजन सिंह
चेतेश्वर पुजारा ने भी अपेन पिता को फादर्स डे की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “पिता बनना सबसे खूबसूरत चीज़ों में से एक है। मेरे अपने पिता और सभी के पिता को हैप्पी फादर्स डे की शुभकामनाएं।” बता दें कि पुजारा के पिता भी एक क्रिकेटर रह चुके हैं।
चेतेश्वर पुजारा
शिखर धवन ने लिखा,”थैंक्स पापा, हमेशा मेरे साथ खड़े होने के लिए। और जो आपने मैनर्स, कैसे सेवा करना सिखाया आपने बचपन में, हंसता हूं मन में कि उस वक्त वो चीज कितनी बोरिंग लगती थी। पर वही चीज मैं आज अपने बच्चों को सिखाता हूं। #HappyFathersDay।”
शिखर धवन
भारत की पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने फादर्स डे पर लिखा, “मेरे पिता मेरी ताकत हैं। हैप्पी फादर्स डे।”
ज्वाला गुट्टा