साल 2016 में टीम इंडिया और टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में कई धमाल मचाए। टीम से लेकर खिलाड़ियों तक ने रिकॉर्ड बनाए लेकिन क्या आप टीम इंडिया के इन टेस्ट रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
मैच में जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड –
एक पारी के बाद अब एक मैच में डक का रिकॉर्ड। भारत इस मामले में दो बार शामिल है एक बार ऑस्ट्रेलिया के साथ तो एक बार श्रीलंका के साथ। 1964 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में भारत के 6 और ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे थे जबकि 1990 में श्रीलंका के खिलाफ भारत के सिर्फ दो बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए तो श्रीलंका के 9 बल्लेबाज डक पर पवेलियन लौटे थे।
indian team
एक पारी में जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड –
बल्लेबाजों की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद सबसे अधिक बल्लेबाजों के जीरो पर आउट होने के विश्व रिकॉर्ड में भारतीय बल्लेबाज भी शामिल हैं। 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के 6 बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे थे और इस मामले में भारत ने पाकिस्तान,साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के रिकॉर्ड की बराबरी की।
Sachin Tendulkar
लगातार 400 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड –
टीम इंडिया ने लगातार 6 बार 400 से ज्यादा रन बनाए। 30 साल से इस रिकॉर्ड को कोई भी टीम नही तोड़ पाई है। भारतीय टीम ने 1986-87 में एक बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ,तीन बार श्रीलंका के खिलाफ और दो बार पाकिस्तान के खिलाफ 400 से ज्यादा रन बनाए।
Cheteshwar Pujara and Murali Vijay
लगातार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड –
टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज अजित अगरकर ऑस्ट्रेलिया के बॉब हॉलैंड और पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ के साथ इस विश्व रिकॉर्ड के साथ खड़े हैं। तीनों ही टेस्ट क्रिकेट में लगातार पांच पारी में बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे थे।
Ajit Agarkar
इंडिया के स्टार बॉलर रहे इरफान पठान ने बिना वर्ल्ड कप खेले वनडे में 173 विकेट हासिल किए हैं। बिना बड़े टूर्नामेंट के इतने विकेट लेना मुश्किल होता है।
इरफान पठान
सचिन तेंदुलकर – टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर खुद में एक बड़े रिकॉर्ड हैं। 200 टेस्ट में 15921 रन बनाने के साथ सचिन ने 51 शतक भी लगाए हैं। अब देखना है कि क्या ये रिकॉर्ड कभी टूट पाएंगे।
Sachin Tendulkar
सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड – भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट का एक और रिकॉर्ड है। सचिन ने अपने करियर में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाए। सचिन ने 200 टेस्ट की 329 पारी में 15921 रन बनाए।
Sachin Tendulkar
सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड – भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट का एक और रिकॉर्ड है। सचिन ने अपने करियर में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाए। सचिन ने 200 टेस्ट की 329 पारी में 15921 रन बनाए।
Sachin Tendulkar