टी-20 का खेल ही ऐसा है, जहां कई मुकाबलों में मैच बेहद नजदीकी रहते हैं। आईपीएल के इतिहास में भी ऐसे कई मैच हैं, जब रोमांच ने हदें पार कर दीं। ऐसा ही मैच रहा आईपीएल-5 में दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर हुए इस मैच में होम टीम दिल्ली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिल्ली की शुरुआत खराब रही और महेला जयवर्धने महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। जल्दी ही केविन पीटरसन भी पांच रन बनाकर चलते बने। लेकिन दूसरे छोर पर खड़े कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने आज अपना जलवा दिखाया। वीरू ने धमाकेदार बैटिंग की। उन्हें रॉस टेलर का अच्छा साथ मिला। दसवें ओवर में पंकज सिंह की गेंद पर लगातार दो चौके जड़कर सहवाग ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। ये इस सीजन में सहवाग की लगातार चौथी हाफ सेंचुरी रही। सहवाग ने 63 रन (39 बॉल) ठोके और दिल्ली का स्कोर 152 रन तक पहुंचाया।
जवाब में राजस्थान रॉयल्स को अजिंक्य रहाणे और कप्तान राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर जोरदार शुरुआत दी। दोनों ने 13.5 ओवर में 99 रन की साझेदारी की। जोरदार फॉर्म में चल रहे रहाणे ने इस बीच 40 गेंद पर अपना पचासा पूरा किया। राहुल 40 रन बनाकर आउट हुए। ब्रैड हॉग ने 20 रन बनाए। रहाणे भी टिके रहे। मैच आखिरी ओवर तक पहुंचा। जहां जीत के लिए राजस्थान को 12 रन की दरकार थी।
अजिंक्य रहाणे के सामने पंकज सिंह थे। पंकज की 148 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली पहली बॉल रहाणे ने मिस कर दी। दूसरी बॉल पर रहाणे ने, तो तीसरी बॉल पर ओवैस शाह ने सिंगल लिया। अब तीन बॉल पर 10 रन की दरकार थी। पंकज ने चौथी बॉल लो फुल टॉस रखी और इस पर रहाणे ने जोरदार सिक्स जड़ दिया। मैच एक बार फिर जिंदा हो उठा। पांचवीं बॉल पर रहाणे ने दो रन लिए। अब आखिरी बॉल पर राजस्थान को जीत के लिए दो रन और टाई के लिए एक रन की जरूरत थी।
पंकज ने आखिरी गेंद बैक ऑफ लेंथ डाली। रहाणे ने इसे मिस कर दिया। गेंद कीपर नमन ओझा के हाथों में गई। रहाणे और शाह बाई का रन लेने की कोशिश में भाग लिए, लेकिन विकेट के पीछे से ओझा ने डायरेक्ट थ्रो स्टम्प पर मार दिया। ओवैस शाह क्रीज से बाहर रह गए।
सांसें थाम देने वाले मैच में दिल्ली को एक रन से जीत मिली। आखिरी ओवर में पंकज सिंह की गेंदबाजी अजिंक्य रहाणे की शानदार बल्लेबाजी पर भारी पड़ गई। रहाणे ने 63 बॉल पर 84 रन बनाए पर टीम को जीत नहीं दिला सके।