टी-20 को यूं तो बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है, मगर गेंदबाजों का भी जलवा कम नहीं रहा है। टेस्ट और वनडे की तरह ही इस फॉर्मेट में भी गेंदबाज किसी भी मैच का रुख अचानक पलटने का दमखम रखते हैं। इसका गवाह बना आईपीएल-6 का राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स मुकाबला। गेंदबाजी के दम पर इस मैच में राजस्थान ने रोमांचक जीत हासिल की।
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पिछले सीजन में राजस्थान के लिए जोरदार प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में भी टीम को अच्छी शुरुआत दी और 24 बॉल पर 28 रन बनाए। रहाणे के आउट होने के बाद कप्तान राहुल द्रविड़ (65 रन, 51 बॉल) और स्टुअर्ट बिन्नी (40 रन, 20 बॉल) ने मिडिल ऑर्डर की कमान संभाली और जोरदार बैटिंग की। लेकिन इन दोनों के बाद राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका और राजस्तान 165 रन जुटा सकी।
ये स्कोर अच्छा था, पर दिल्ली डेयरडेविल्स के ओपनर डेविड वॉर्नर की जोरदार बल्लेबाजी ने मैच को राजस्थान से दूर कर दिया। वॉर्नर (77 रन, 56 बॉल) का उन्मुक्त चंद (23) और महेला जयवर्धने (19) ने अच्छा साथ दिया। जब तक वॉर्नर क्रीज पर थे, दिल्ली की जीत तय नजर आ रही थी। लेकिन श्रीसंथ और केविन कूपर की शानदार गेंजबाजी के दम पर अंतिम ओवरों में राजस्थान ने जोरदार वापसी की। राजस्थान ने न सिर्फ डेविड वॉर्नर को चलता किया, बल्कि बाकी बल्लेबाजों को भी हाथ खोलने का मौका तक नहीं दिया। आखिरी ओवर में दिल्ली को 9 रन की दरकार थी, लेकिन कूपर ने सटीक गेंदबाजी कर महज़ तीन रन दिए।
राजस्थान की जोरदार गेंदबाजी के सामने दिल्ली को पांच रन से हार का सामना करना पड़ा। कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाने वाले राहुल द्रविड़ को मैन ऑफ द मैच चुना गया।